Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: गुना और इंदौर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ विवाद, क्या है पूरा मामला?

MP: गुना और इंदौर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ विवाद, क्या है पूरा मामला?

Madhya Pradesh के दो जिलों गुना और इंदौर में एक ही दिन तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा कैसे भड़की और ये पूरा मामला क्या है?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Madhya Pradesh:&nbsp;गुना और इंदौर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ विवाद, क्या है पूरा मामला?</p></div>
i

Madhya Pradesh: गुना और इंदौर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ विवाद, क्या है पूरा मामला?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत देश में जहां आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) और गुना (Guna) से विवाद की खबरें आ रही हैं. गुना और इंदौर में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. इस दौरान पेट्रोल बम भी चलाए गए. इसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुटी है.

आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश के दो जिलों गुना और इंदौर में एक ही दिन तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा कैसे भड़की और ये पूरा मामला क्या है.

गुना में क्या हुआ?

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मुस्लिम समुदाय द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. यह यात्रा सदर बाजार होते हुए जब अनुराधा गली तक पहुंची, तभी दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प की शुरुआत हो गई.

सुगन चौराहा स्थित शहर कोतवाली तक खबर पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मुस्लिम समुदाय की तिरंगा यात्रा को कोतवाली के सामने रुकवा कर दोनों पक्षों के बीच हुई आपसी बहसबाजी को शांत करवाने की कोशिश की. दोनों समुदाय के लोगों को शहर थाने में बुलवाया और उन्हें समझाने की कोशिश की गई. इस विवाद को देखते हुए शहर के बाजार बंद होते नजर आए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि जमीन पर गाड़ियां गिरी हुई हैं और भगदड़ का माहौल है.

मामले को लेकर गुना जिला के एडीशनल एसपी अनिल पाटीदार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान दोनों रैलियां आमने-सामने हो गईं, जिसमें उन्हें ये लगा कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ है. ऐसे में दोनों ही पक्ष थाने आए थे, जिन्हें समझाकर शांत किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी पर भी कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. मामले में वीडियो फुटेज खंगाले जाएंगे और इसका पता लगाया जाएगा.

इंदौर में क्या हुआ?

छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के राज मोहल्ला स्थित श्री वैष्णव बाल गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने से तिरंगा यात्रा निकल रही थी. इस दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा तिरंगा यात्रा पर कथित तौर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. इस दौरान यात्रा में शामिल डीजे वाहन में आग लग गई, जिसे वहां मौजूद लोगों के द्वारा बुझाया गया.

यह तिरंगा यात्रा इंदौर विधानसभा 4 से निकाली जा रही थी, जिसमें भारतीय युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं शामिल थे.

भारतीय युवा मोर्चा के महासचिव अमित होलकर ने कहा कि संगठन के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. जब यह यात्रा दरगाह चौराहे पर पहुंची तो कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया.

जब यह यात्रा थोड़ा आगे बढ़ी तो बाल विनय मंदिर के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने यात्रा पर पेट्रोल बम फेका, वो लोग अपना चेहरा ढके हुए थे. एक पेट्रोल बम डीजे पर लगा और उसमें आग लग गई. इसके बाद हम लोगों ने थाने में आकर शिकायत की. हमें आश्वासन दिया गया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी. हमले में हमारा एक साथी घायल हुआ है.
अमित होलकर, भारतीय युवा मोर्चा के महासचिव
छ्त्रीपुरा थाना प्रभारी कपिल कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस को मौखिक सूचना प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके.

इंदौर के एसपी हेमंत चौहान ने कहा कि

प्राप्त आवेदन के मुताबिक पुलिस ने 3 अज्ञात लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 435 के तहत केस दर्ज किया है. पूरे घटना क्रम में अभी किसी चीज के टकराने के बाद आग लगने की बात सामने आई है. किन वजहों से आग लगी है, ये अभी जांच का विषय है. वहीं आग लगने के दौरान 3 युवकों को बाइक में सवार होकर भागते हुए देखा गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT