advertisement
भारत देश में जहां आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) और गुना (Guna) से विवाद की खबरें आ रही हैं. गुना और इंदौर में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. इस दौरान पेट्रोल बम भी चलाए गए. इसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुटी है.
आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश के दो जिलों गुना और इंदौर में एक ही दिन तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा कैसे भड़की और ये पूरा मामला क्या है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मुस्लिम समुदाय द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. यह यात्रा सदर बाजार होते हुए जब अनुराधा गली तक पहुंची, तभी दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प की शुरुआत हो गई.
सुगन चौराहा स्थित शहर कोतवाली तक खबर पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मुस्लिम समुदाय की तिरंगा यात्रा को कोतवाली के सामने रुकवा कर दोनों पक्षों के बीच हुई आपसी बहसबाजी को शांत करवाने की कोशिश की. दोनों समुदाय के लोगों को शहर थाने में बुलवाया और उन्हें समझाने की कोशिश की गई. इस विवाद को देखते हुए शहर के बाजार बंद होते नजर आए.
मामले को लेकर गुना जिला के एडीशनल एसपी अनिल पाटीदार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान दोनों रैलियां आमने-सामने हो गईं, जिसमें उन्हें ये लगा कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ है. ऐसे में दोनों ही पक्ष थाने आए थे, जिन्हें समझाकर शांत किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी पर भी कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. मामले में वीडियो फुटेज खंगाले जाएंगे और इसका पता लगाया जाएगा.
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के राज मोहल्ला स्थित श्री वैष्णव बाल गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने से तिरंगा यात्रा निकल रही थी. इस दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा तिरंगा यात्रा पर कथित तौर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. इस दौरान यात्रा में शामिल डीजे वाहन में आग लग गई, जिसे वहां मौजूद लोगों के द्वारा बुझाया गया.
भारतीय युवा मोर्चा के महासचिव अमित होलकर ने कहा कि संगठन के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. जब यह यात्रा दरगाह चौराहे पर पहुंची तो कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया.
इंदौर के एसपी हेमंत चौहान ने कहा कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)