Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरदा पटाखा फैक्ट्री मालिक को पहले भी हुई थी 10 साल की जेल, तब गोदाम में 2 जलकर मरे थे

हरदा पटाखा फैक्ट्री मालिक को पहले भी हुई थी 10 साल की जेल, तब गोदाम में 2 जलकर मरे थे

Harda Factory Fire: 6 फरवरी को फैक्ट्री में विस्फोट "अवैध रूप से अतिरिक्त विस्फोटकों के भंडारण" के कारण हुए थे- FIR

आकृति हांडा
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>गोदाम में आग लगने के मामले में हरदा पटाखा फैक्ट्री मालिक को 2021 में 10 साल की हुई थी जेल</p></div>
i

गोदाम में आग लगने के मामले में हरदा पटाखा फैक्ट्री मालिक को 2021 में 10 साल की हुई थी जेल

(फोटो- PTI)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में पिछले हफ्ते सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 13 लोग ने जान गंवा दी. द क्विंट को यह पता चला है कि इस फैक्ट्री के मालिक को 2015 के एक मामले में दस साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

FIR के अनुसार 6 फरवरी 2024 को हुए विस्फोट "अवैध रूप से अतिरिक्त विस्फोटकों के भंडारण" के कारण हुए थे.

एक तरफ हरदा के विधायक राम किशोर दोगने ने दावा किया कि विस्फोट में कम से कम 224 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मालिकों के पास "निर्धारित सीमा से कहीं अधिक विस्फोटक" थे. वहीं जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह ने द क्विंट को बताया कि घटना में 172 लोग घायल हुए हैं और मामला जांच की जा रही है.

फैक्ट्री मालिकों - राजेश और सोमेश अग्रवाल - और सुपरवाइजर रफीक पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 34 (सामान्य इरादा) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 3 (जीवन और संपत्ति को खतरे में डालने वाला विस्फोट करने के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विधायक दोगने ने हरदा के राजेश फायरवर्क्स में विस्फोट के एक दिन बाद राज्य विधानसभा में कहा था, “यह ऐसी तीसरी घटना है. इससे पहले भी, कई लोगों की जान गई थी. फिर भी इस फैक्ट्री को संचालित करने की अनुमति दी गई थी.''

फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल उर्फ ​​राजू के खिलाफ 2015 में इसी तरह की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था जब उनके पटाखा गोदाम में विस्फोट के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई थी.

 2015 का मामला क्या था?

27 वर्षीय शेख इकबाल और 21 वर्षीय राकेश आत्माराम, दोनों हरदा जिले के मगरधा गांव के रहने वाले थे. ये दोनों व्यक्ति बैरागढ़ मौजा स्थित एक पटाखा गोदाम में काम करते थे. गोदाम किसी दिनेश शर्मा (2015 के मामले में सह-आरोपी) के खेत में स्थित था, जिसने दावा किया था कि उसने इसे राजू को किराए पर दिया था.

5 जुलाई 2015 को सुबह 10 से 10:30 बजे के करीब गोदाम में आग लगने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई. शर्मा और राजू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 286 (विस्फोटक पदार्थों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 308 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

दोनों पर विस्फोटक सामग्री के साथ काम करने के दौरान भी अपने कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण न देकर जानबूझकर लोगों की जान खतरे में डालने का भी आरोप लगाया गया था.

इस मामले की सुनवाई हरदा के जिला एवं सत्र न्यायालय में हुई, जहां द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार दक्षिणी ने 7 जुलाई 2021 को दिनेश शर्मा और राजेश अग्रवाल, दोनों को 10 साल की जेल और 10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उचित संदेह के बिना हत्या का आरोप साबित नहीं किया जा सकता': कोर्ट

सरकारी वकील ने दावा किया कि राजू ने जानबूझकर अपने कामगारों के जीवन को खतरे में डाला, जो की अप्रशिक्षित भी थे. जबकि आरोपी के वकील ने उन आरोपों को खारिज कर दिया, और कोर्ट में कहा कि आरोपी ने उचित प्रक्रिया के माध्यम से लाइसेंस प्राप्त किया था.

आरोपी के वकील ने कोर्ट में प्रस्तुत किया कि राजेश अग्रवाल ने 24 जुलाई 2010 को 500 रुपये की फीस देकर विधिवत लाइसेंस प्राप्त किया था. इसे 5 अगस्त 2010 को हरदा के तत्कालीन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वारा अप्रूव किया गया था. लाइसेंस 31 मार्च 2011 तक वैध था. इसे एडीएम हरदा ने 31 मार्च 2012, 2013 और 2014 को रिन्यूअल किया गया था. इसके अलावा संचालक ने मुख्य विस्फोटक नियंत्रक (Director Chief Controller of Explosives) भोपाल ने 13 मई 2014 से 31 मार्च 2019 तक लाइसेंस का रिन्यूअल किया था.

विस्फोटक सामग्री के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर दिनेश और राजू की लापरवाही के सवाल पर, सत्र न्यायाधीश ने कहा कि "लापरवाही के कारण केवल दो लोगों की मौत हुई है और कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ है." राजू के पास वैध लाइसेंस था.

न्यायाधीश ने टिप्पणी की...

"स्थिति स्पष्ट है कि घटना के समय दोनों मृतक व्यक्ति मौके पर मौजूद थे. कोई अन्य व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था और जो कुछ भी हुआ, वह मृतक के कार्यों के कारण ही हुआ."

इसलिए उचित संदेह से परे आरोपी के खिलाफ धारा 286 (लापरवाही) और 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत अपराध स्थापित नहीं किया जा सका.

इस बीच, 8 फरवरी को, हरदा विधायक राम किशोर दोगने ने द क्विंट को बताते हुए आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिकों के पास 15 किलो विस्फोटक रखने के लिए दो लाइसेंस थे. दोनों कथित रूप से अवैध थे. दोगने ने दावा किया, "फिर भी यह बताया जा रहा है कि उन्होंने 15 क्विंटल विस्फोटक सामग्री रखी थी, जो लगभग 100 गुना अधिक मात्रा थी."

7 जुलाई 2021 को राजू और दिनेश को 2015 के मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की विभिन्न धाराओं के तहत सजा सुनाई गई.

'संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोटक बनाने का आरोप'

इसी आदेश में, अदालत ने राज्य फोरेंसिक विज्ञान लेबोरेट्री (SFSL), मध्य प्रदेश द्वारा तैयार की गई केमिकल जांच की एक रिपोर्ट दर्ज की थी.

जांच से पता चला कि गोदाम में पाए गए रसायनों का उपयोग "स्वदेशी रूप से निर्मित हैंड ग्रेनेड के साथ-साथ पटाखे बनाने में भी किया जाता है, और उन्हें लापरवाही से स्टोर करने से विस्फोट हो सकता है. जिससे जीवन और संपत्ति को खतरा हो सकता है."

रिपोर्ट में साइट पर पोटेशियम, एल्यूमीनियम नाइट्रेट, सल्फर और सल्फेट्स की मौजूदगी का उल्लेख किया गया है. यह काले बारूद और एल्यूमीनियम पाउडर के मिश्रण का जला हुआ अवशेष है, जिसका उपयोग निम्न श्रेणी के विस्फोटक बनाने में किया जाता है. पोटेशियम नाइट्रेट, भी पाया गया जिसका उपयोग 'ब्लैक गनपाउडर' नामक निम्न श्रेणी के विस्फोटक बनाने में भी किया जाता है.

राजेश अग्रवाल पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 की धारा 5 (संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोटक बनाने या रखने के लिए सजा) के तहत आरोप लगाया गया था. जबकि दिनेश शर्मा पर उसी अधिनियम की धारा 5 और 6 (दुष्प्रेरक के लिए सजा) के तहत आरोप लगाया गया था.

कांग्रेस विधायक दोगने ने विधानसभा में कहा था...

''फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला था और उसे 10 साल के लिए जेल भेजा गया था. फिर भी उसे अपनी फैक्टरी चलाने की अनुमति कैसे दी जा रही थी?”

उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कराने और प्रशासनिक अधिकारियों समेत जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT