advertisement
मध्य प्रदेश में कई जिलों में पिछले 2 दिन से भारी बारिश हो रही है, जिससे कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को चेताया था कि पूर्वी मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मॉनसून की गतिविधी बढ़ी है. मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था और कुछ और जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश के बालाघाट, टीकमगढ़, दमोह और सागर में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही जबलपुर, रीवा और शहडोल में भी भारी बारिश हो सकती है. राजधानी भोपाल में भी बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश की सबसे अहम नदी नर्मदा का भी जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. कई जगहों से खबरें आईं है कि नर्मदा खतरे के निशान से 10-12 फुट ऊपर बह रही है. होशंगाबाद में नर्मदा नदी पर बने तवा डेम के 13 गेट 35 फिट तक खोले गए. इसके बाद निचली बस्तियों में 5 से 6 फिट पानी भर गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति पर हाईलेवल बैठक की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)