Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाथ में तख्ती लिए घूम रहा सिस्टम से हारा पिता- ‘मेरी बेटी दिला दो’

हाथ में तख्ती लिए घूम रहा सिस्टम से हारा पिता- ‘मेरी बेटी दिला दो’

झाबुआ की पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है और 1 आरोपी को पकड़ा जा चुका है

साजिद खान
भारत
Updated:
झाबुआ की पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है और 1 आरोपी को पकड़ा जा चुका है
i
झाबुआ की पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है और 1 आरोपी को पकड़ा जा चुका है
(फोटो: Quint Hindi)

advertisement

मध्यप्रदेश के झाबुआ में इंसाफ की गुहार लगाते हुए एक पिता सड़कों की खाक छान रहा है. मुन सिंह गले में तख्ती टांग कर सड़कों पर घूम रहे हैं और प्रशासन से अपनी बेटी को ढूंढने की मांग कर रहे हैं, जो करीब एक महीने से अगवा है. झाबुआ के एसपी के मुताबिक, 4 आरोपियों में से 1 को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी के 3 फरार हैं. मामले की जांच जारी है.

मुन सिंह के गले में जो तख्ती है उसपर लिखा है ‘‘मुझे मेरी बेटी दिला दो एक पीड़ित पिता की गुहार, कोई तो सुनो.’’

‘‘एक महीना पांच दिन हो गया है, कोई मार के फेंक दिया या क्या हुआ कुछ नही मालूम, पुलिस भी कुछ नहीं कर रही. एसपी, मंत्री से लेकर थाने में गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुझे जान से मारने की धमकी देने आते हैं और वो(आरोपी) सब घर पर हैं लेकिन पुलिस कहती है कि वो फरार हैं.’’
मुन सिंह

क्या है मामला?

आरोप है कि 27 जुलाई को झाबुआ के कुशलपुरा के मुन सिंह की नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर लिया गया. मुन सिंह ने पुलिस थाना से लेकर प्रशासन तक हर जगह मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन अभी तक कुछ हाथ नहीं आया. पुलिस कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए काफी दिन हो गए लेकिन आज भी मुन सिंह थाने के चक्कर लगा रहे हैं.

मुन सिंह अभी भी न्याय की तलाश में भटक रहे हैं और उनकी बेटी की कोई खबर उन तक नहीं पहुंची है. इन सबके बाद मजबूर होकर मुन सिंह ने तख्ती टांग कर सड़कों पर घूम रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई जारी है और कामयाबी हाथ लग रही है. एसपी विनीत जैन ने कहा, ‘‘ये बात सही है कि मुनसिंह की बेटी की अपहरण की रिपोर्ट 2 अगस्त को दर्ज हुई है. इसमें 4 नामजद आरोपी हैं जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी के तीन फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश जारी है उनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Sep 2019,05:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT