advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा के परिणामों में कथित अनियमितताओं को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी परीक्षा को लेकर होने वाली सारी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा है कि परिणाम की फिर से जांच की जाएगी.
वहीं, गुरुवार (13 जुलाई) को द क्विंट ने राजगढ़ जिले के बकानी गांव की निवासी नीतू राजपूत से बात की. नीतू ने कहा, "जो लोग पात्र नहीं हैं उन्हें नौकरी मिल रही है. इस बीच, हम मजदूर बनकर रहेंगे."
नीतू पिछले चार वर्षों से पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता किसान हैं और वो सबसे बड़ी बेटी हैं.
लेकिन नीतू अकेली नहीं हैं. वह उन हजारों छात्रों में शामिल हैं, जिन्होंने ग्रेड 2, सब-ग्रेड 4 और पटवारी रिक्तियों के अंतिम परिणामों में अनियमितता के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने नतीजों को रद्द करने और मामले की जांच की मांग को लेकर गुरुवार को इंदौर कलेक्टोरेट के सामने धरना दिया.
पटवारी परीक्षा को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं. सेंटर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा."
भर्ती प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार राज्य निकाय को लगभग 6,000 रिक्तियों के लिए 12.34 लाख आवेदन प्राप्त हुए.
पटवारी परीक्षा 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 के बीच ऑनलाइन आयोजित की गई थी. इसमें 9.74 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए. एमपीईएसबी (MPESB) की परीक्षा का आयोजित बेंगलुरु स्थित कंपनी एडुक्विटी करियर टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड ने किया था.
30 जून को परिणाम घोषित होने के बाद, छात्रों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्हें सामान्यीकरण/जनरलाइजेशन के बाद कम अंक मिले हैं.
बुधवार, 12 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, अरुण यादव ने आरोप लगाया कि 10 में से सात टॉपर्स ने एक ही सेंटर पर परीक्षा दी, जिसका नाम ग्वालियर में एनआरआई कॉलेज है, जो कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक संजीव कुशवाह का है.
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि हिंदी में हस्ताक्षर करने वाले टॉपर्स ने अंग्रेजी में पूरे अंक (25/25) हासिल किए थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी पर लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद करने और आर्थिक लाभ के लिए कुछ छात्रों को दूसरों से ज्यादा तरजीह देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह यह सुनिश्चित करने के लिए एक सख्त कानून का मसौदा तैयार करेगी कि भर्ती अभियान में ऐसे 'घोटाले' दोबारा न हों.
इंदौर कलेक्टरेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से एक शुभांगी पाटिल ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से "बाहर आकर मीडिया का सामना करने" के लिए कहा.
MPESB, जिसे पहले व्यापम के नाम से जाना जाता था, का एक विवादास्पद इतिहास रहा है.
इसने 2015 और 2022 के बीच 106 परीक्षाएं आयोजित की थीं और इनमें से 24 परीक्षाओं में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके कारण अधिकारियों और व्यक्तियों के खिलाफ 1,000 से अधिक एफआईआर हुईं.
एमपीईएसबी ने 2014-15 से आवेदन शुल्क में 607 करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किया है.
व्यापम पर 2013-14 में मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाया गया था और इस घोटाले में व्यापक भ्रष्टाचार उजागर हुआ था, जिसमें उम्मीदवारों को अनुकूल परिणाम के लिए रिश्वत देनी पड़ी थी. इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे.
हालांकि, हालिया आरोपों से बीजेपी नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इनकार किया है.
भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए, नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "कुल 114 प्रतिभागियों ने उस विशेष केंद्र (ग्वालियर कॉलेज) में पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण की है, फिर केवल सात टॉपर्स के बारे में सवाल क्यों उठाया जा रहा है?"
उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, "व्यापमं, नर्सिंग, कांस्टेबल भर्ती, कृषि अधिकारी और अन्य घोटाले शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार के हस्ताक्षर बन गए हैं. जांच की मांग करना भी इसके लिए एक मजाक है." सरकार अंततः सरगना को बचा रही है. मैं एक स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग करता हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)