Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले 'पोस्टर पॉलिटिक्स वॉर', कैसे एक दूसरे को निशाना बना रहे नेता?

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले 'पोस्टर पॉलिटिक्स वॉर', कैसे एक दूसरे को निशाना बना रहे नेता?

BJP नेताओं ने कहा कि ये पोस्टर कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा हैं और पार्टी को इस मामले को संभालना चाहिए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान</p></div>
i

कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में लगभग पांच महीने बचे हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस के बीच पोस्टर वार देखने के मिल रहा है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाये आरोप

शुक्रवार (23 जून) को भोपाल के एक बाजार में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को निशाना बनाकर उनके आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि पोस्टर बीजेपी के इशारे पर लगाए गए थे और मामले में कार्रवाई की मांग की.

धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

बाद में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा. हालांकि, शिकायत दर्ज नहीं की गई, जिसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के अंदर धरने पर बैठ गए.

BJP ने झाड़ा पल्ला

कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया कि कमल नाथ के आपत्तिजनक पोस्टर से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि ये पोस्टर कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा हैं और पार्टी को इस मामले को संभालना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया है. हो सकता है कि इस कृत्य के पीछे कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे युवा हों.

भोपाल में 'वांटेड करप्शन नाथ' लिखे पोस्टर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और PCC अध्यक्ष कमलनाथ ने मंडला में कहा, "वे जितने चाहें उतने पोस्टर लगा लें, लेकिन मुझ पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. मेरे राजनीतिक करियर पर एक भी दाग नहीं है."

शिवराज के खिलाफ लगाये गये पोस्टर

बाद में भोपाल में कई स्थानों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐसे ही आपत्तिजनक पोस्टर सामने आए. शॉपिंग मॉल के अलावा राज्य के सचिवालय भवन वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन की दीवारों पर भी पोस्टर लगाए गए हैं.

हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों दावा कर रहे हैं कि पोस्टर वॉर से उनका कोई लेना-देना नहीं है. संभावना है कि पुलिस हरकत में आएगी और इन्हें लगाने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. दोनों दलों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ सियासी हमले किये जा रहे हैं. बीजेपी जहां एक बार सत्ता में वापसी को लेकर ताल ठोंक रही हैं तो वहीं, कांग्रेस का दावा है कि इस बार पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी.

राजनीतिक जानकारों की मानें तो, जिन राज्यों में चुनाव होता है, वहां पर ऐसे पोस्टर्स लगना कोई हैरानी की बात नहीं है. पोस्टर्स के जरिए कई बार चुनावी हवा बनाने की कोशिश होती है. ऐसे में अभी कई अन्य पोस्टर्स भी एमपी में जल्द देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इन पोस्टर्स का कितना असर होगा, ये कहना जल्दबाजी होगी.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2023,08:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT