Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तीन राज्यों के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन

तीन राज्यों के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन

छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस पार्टी और अन्य दल
i
कांग्रेस पार्टी और अन्य दल
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल की और अब वो अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसंबर को होगा. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे तो वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत को गद्दी थमाई गई है. राजस्थान में सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री हैं तो वहीं एमपी में कोई भी उपमुख्यमंत्री नहीं होगा. छत्तीसगढ़ में अभी विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं हुआ है. उम्मीद है कि शनिवार को यहां के सीएम का भी ऐलान हो जाएगा.

ऐसे में तीनों राज्यों में शपथ गहण समारोह के बहाने कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ शक्ति प्रदर्शन करेगी. शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी सभी बीजेपी विरोधी दलों और समान विचारधारा वाले नेताओं को न्योता भेजेगी. उम्मीद भी यही है कि देश के ज्यादातर विपक्षी नेता इन शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

अभी प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे, भोपाल में दोपहर 1.30 बजे और रायपुर में शाम 6 बजे होगा. कार्यक्रम को ऐसे तय किया जाएगा कि जिससे तीनों जगह ज्यादा से ज्यादा विपक्षी नेता पहुंच सकें. शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे.

कर्नाटक में जुटे थे कई नेता

इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन के बाद सीएम बने कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के तमाम नेता पहुंचे थे और एकजुटता दिखाई थी. कांग्रेस पार्टी पूरे प्रयास में है कि 2019 के आम चुनाव से पहले विपक्षी दल एक हो जाएं. इसे लेकर पार्टी के कई बड़े नेता देश के ‘मोदी विरोधी’ दलों से संपर्क में हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले बयान भी दे चुके हैं कि वो विपक्ष के साथ मिलकर साल 2019 में मोदी को हराएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT