Home News India दिल्ली मेट्रो: मजेंटा लाइन का उद्घाटन, केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली मेट्रो: मजेंटा लाइन का उद्घाटन, केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी
जनकपुरी वेस्ट से कालकाली मंदिर तक की लाइन के लिए मेजेंटा मेट्रो लाइन का उद्घाटन आज सोमवार को किया जाएगा.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
मजेंटा मेट्रो का हुआ उद्घाटन
(फोटो: ANI)
✕
advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जनकपुरी में दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन का उद्घाटन कर दिया है. लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए जनकपुरी वेस्ट से कालकाजी मंदिर तक की लाइन के लिए मजेंटा मेट्रो हौजखाज मेट्रो स्टेशन तक चलाई जाएगी. यात्री इस लाइन पर मंगलवार से सफर का फायदा उठा पाएंगे.
क्या है खास
इस मेट्रो लाइन की लंबाई 24.82 किलोमीटर है.
इस लाइन के शुरू होने पर नोएडा और गुरूग्राम के बीच का समय में 30 मिनट की कमी आएगी
इस नए कॉरिडोर का 23 किलोमिटर हिस्सा अंडरग्राउंड है. इसके दो ही ऐसे स्टेशन हैं, जो एलिवेटेड हैं.
देश का सबसे लंबा और उंचा एस्केलेटर इसी लाइन पर मिलेगा.
यह एस्केलेटर 15.65 मीटर उंचा और 35.32 मीटर लंबे क्षेत्र में फैला है.
इस एस्केलेटर के सहारे एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाया जा सकता है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये हैं स्टेशन
इस नए कॉरिडोर पर 16 स्टेशन हैं-- नेहरू एन्क्लेव, जीके एन्क्लेव, चिराग दिल्ली, पंचशील पार्क, आईआईटी, हौजखास, आरके पुरम, मुनिरका, बसंत विहार, टर्मिनल 1, सदर बाजार, पालम, दशरथपुरी, डाबड़ी मोड़, जनकपुरी वेस्ट
एयपोर्ट का सफर होगा आसान
मजेंटा लाइन पर मेट्रो शुरू होने से नोएडा से सीधे एयरपोर्ट तक का सफर तय करना अब और आसान हो जाएगा. यात्रियों को अब 2 घंटे की बजाय एयरपोर्ट पहुंचने में केवल 50 मिनट लगेंगे. यही नहीं पश्चिम दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी भी होगी.
सबसे खास बात ये है कि दिल्ली-नोएडा के यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो का परिचालन हर 5 मिनट मे किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)