advertisement
देश की 10 बड़ी ट्रेड यूनियनों ने शुक्रवार को अपनी हड़ताल शुरू कर दी है. इसके चलते देश में ट्रांसपोर्ट, बैंकिंग टेलीकॉम और एनर्जी जैसी सेवाओं पर असर पड़ने के आसार हैं.
हड़ताल में करीब 15 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने के आसार हैं. यूनियन ने 12 सूत्रीय मांगें पेश की हैं
बीजेपी समर्थित मजदूर संगठन, भारतीय मजदूर संघ और नेशनल फ्रंट अॉफ इंडियन ट्रेड यूनियन हड़ताल में शामिल नहीं हैं. सरकार ने अपने मंत्रालयों को निर्देश दिए हैं कि वो हड़ताल के दिन कामकाज के प्रभावित न होने के लिए इंतजाम करें.
हड़ताल के दौरान पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में मेयर अशोक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया है. उनके साथ 15 दूसरे प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)