Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी: महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतरे, 52 जख्‍मी

यूपी: महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतरे, 52 जख्‍मी

महाकौशल एक्सप्रेस के तीन एसी कोच और 3 जनरल और 2 स्लीपर कोच पटरी से उतर गए.

शिवाजी दुबे
भारत
Updated:
महाकौशल एक्सप्रेस 8 डिब्बे पटरी से उतरे (फोटो: ANI)
i
महाकौशल एक्सप्रेस 8 डिब्बे पटरी से उतरे (फोटो: ANI)
null

advertisement

आज तड़के मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली आ रही महाकौशल एक्सप्रेस (12189) के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 52 लोग घायल हो गए हैं.

ये हादसा यूपी के महोबा में हुआ. ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आ रही थी. महोबा के डीएम और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

  • ग्वालियर - 0751-1072
  • झांसी - 05101-1072
  • बांदा - 05192-1072
रेलवे की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर (फोटो: ट्विटर/@RailMinIndia)

महाकौशल एक्सप्रेस के तीन एसी कोच और 3 जनरल और 2 स्लीपर कोच पटरी से उतर गए. रेलवे के डीजी (पीआर) के मुताबिक अनिल सक्सेना के मुताबिक 19 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल पर जाकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने को कहा है.

प्रदेश सरकार ने इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से जख्मी मुसाफिरों को 25-25 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है.

इस हादसे की वजह से झांसी और इलाहाबाद के बीच कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Mar 2017,07:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT