Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Video: जब अचानक जवान को देख बच्ची बोली-‘बहुत अच्छा काम करते हो आप’

Video: जब अचानक जवान को देख बच्ची बोली-‘बहुत अच्छा काम करते हो आप’

राज्यभर से अभी तक कुल 4,24,333 लोगों को बचाया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Maharashtra A Child Salutes Army Personnel
i
Maharashtra A Child Salutes Army Personnel
(फोटो: ANI)

advertisement

महाराष्ट्र के कुछ राज्य इन दिनों बाढ़ के प्रकोप से जूझ रहे हैं. भारतीय सेना, नौसेना और एनडीआरएफ की टीम 4 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा चुकी है. ऐसे में बाढ़ से प्रभावित गौनाबाग में एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जो आर्मी जवान से हाथ मिलाती है और कहती है 'आप बहुत अच्छा काम करते हो.' इतना ही नहीं इसके बाद बच्ची जवान को सलाम भी ठोकती है.

देखिए वीडियो

बाढ़ से बेहाल महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में पिछले एक सप्ताह में पांच जिलों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 8 अगस्त को सांगली के ब्रह्मनाल गांव के पास एक नौका पलटने से डूबे 17 लोग शामिल हैं. पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ के प्रकोप को कम करने की कवायद के तौर पर कर्नाटक में कृष्णा नदी पर बने अलमट्टी बांध से पांच लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है.

महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते में कोल्हापुर, सांगली, सतारा, ठाणे, पुणे, नासिक, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग जिलों में भारी बारिश हो रही है. एक अधिकारी के मुताबिक, राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित कोल्हापुर और सांगली जिलों से अभी तक करीब 3.78 लाख लोगों को बचाया गया है. इन जिलों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया.

राज्यभर से अभी तक कुल 4,24,333 लोगों को बचाया गया है. इनमें से अकेले कोल्हापुर से 2.33 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. 69 तहसीलों में कुल 761 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. कोल्हापुर के कुछ इलाकों में हेलीकॉप्टर से खाने के पैकेट गिराए गए. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 10 जिलों में 29 टीमें, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने तीन, तटरक्षक बल ने 16, नौसेना ने 41 और सेना ने 21 टीमें तैनात की है. वो 211 नौकाओं की मदद से लोगों को बचा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT