Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आरक्षण की मांग को लेकर मराठा आंदोलन शुरू,पुणे में दिखा असर

आरक्षण की मांग को लेकर मराठा आंदोलन शुरू,पुणे में दिखा असर

मराठा आरक्षण को लेकर बुलाए गई महाराष्ट्र बंद से जुड़ी हर अपडेट

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
आरक्षण को लेकर मराठा आंदोलन का दिखने लगा है असर 
i
आरक्षण को लेकर मराठा आंदोलन का दिखने लगा है असर 
(फोटोः Reuters)

advertisement

Maratha Reservation | पुणे में इंटरनेट सर्विस बंद, कई जिलों में असर

मराठा क्रांति मोर्चे की और से आयोजित मराठा आंदोलन का असर पुणे के हिंजेवाड़ी आईटी पार्क में दिख रहा है, अधिकतर कर्मचारी छुट्टी पर है महत्वपूर्ण काम वाले लोग यहां सुबह 9 बजे के पहले ही ऑफिस पहुंच गए. पुणे के हिंजेवाड़ी में 120 के करीब छोटी बड़ी आईटी कंपनियां है. पुणे में महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसें एहतियात के तौर पर नहीं चलाई जा रही हैं. नवी मुंबई की APMC मंडी भी बंद है. विदर्भ के यवतमाल,बुलढाना मराठवाड़ा के जिलों में बंद का असर देखने को मिल रहा है.

पुणे के सात तहसील क्षेत्रों में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. ताकि आंदोलन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जा सके.

इन तहसीलों में शिरूर, खेड़, बारामती, जुन्नार, मावल, दौंड और भोर शामिल हैं.

महाराष्ट्र बंद से पहले सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए

मराठा संगठनों द्वारा बुलाए गए महाराष्ट्र बंद को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मराठा संगठनों के विरोध प्रदर्शन के चलते पिछले महीने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी नजर आई थी.

एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने बंद के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर त्वरित कार्यबल की छह कंपनियां और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल और राज्य रिजर्व पुलिस बल की एक-एक कंपनी तैनात की है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस की मदद के लिए होमगार्ड के जवान भी तैनात किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने और कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लेने की अपील की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मराठा समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र बंद बुलाया है. नवी मुंबई को छोड़कर पूरे महाराष्ट्र में ‘बंद' रखा जाएगा. अधिकारियों ने हिंसा की आशंका को देखते हुए कुछ इलाकों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आश्वासन दिया था कि सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में मराठा लोगों को आरक्षण मुहैया कराने के लिए उनकी सरकार काम कर रही है. लेकिन उनके आश्वासन के बावजूद बंद का आयोजन किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Aug 2018,11:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT