advertisement
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया है. हालांकि फिलहाल स्टेट बोर्ड की परीक्षाओं को टाला गया है. बताया गया है कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगीं.
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने स्टेट बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का ऐलान करते हुए ये भी कहा कि उन्होंने सीबीएसई, आईसीएसई और तमाम बोर्ड्स को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए सुझाव दिया गया है कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)