advertisement
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में एनसीपी को गृह, वित्त समेत 14 मंत्रालय मिलने की संभावना है. सूत्रों ने शनिवार को द क्विंट को ये जानकारी दी. शिवसेना के पास सीएम पद के अलावा 14 मंत्री पद हो सकते हैं. इन विभागों में शहरी विकास, जल संसाधन और ग्रामीण विकास शामिल हैं. वहीं कांग्रेस को राजस्व, ऊर्जा और पीडब्ल्यूडी समेत 13 मंत्रालय मिल सकते हैं.
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. इसके बाद सदन में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं मैदान में लड़ने वाला व्यक्ति हूं. मुझे सदन में काम करने का अनुभव नहीं है.'
महाराष्ट्र विधानसभा में महा विकास अघाड़ी सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है. सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े हैं.
सदन से वॉकआउट के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''यह सत्र असंवैधानिक है. प्रो-टेम स्पीकर की नियुक्ति भी असंवैधानिक है.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल से मांग करेंगे कि यह सारी कार्यवाही निरस्त की जाए.
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
महाराष्ट्र विधानसभा में MVA सरकार ने विश्वास प्रस्ताव रख दिया है.
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का महाराष्ट्र विधानसभा में नई सरकार पर बड़ा आरोप- ''मंत्रियों ने संविधान के अनुसार शपथ नहीं ली थी, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी गलती की वजह से दोबारा शपथ लेनी पड़ी थी.''
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''विधानसभा का यह सत्र नियमों के मुताबिक नहीं है. यह सत्र बिना वंदे मातरम के शुरू हुआ है, यह नियमों का उल्लंघन है.''
'महा विकास आघाड़ी' सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले भगवा रंग की पगड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे शिवसेना विधायक.
'महा विकास आघाड़ी' सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचीं एनसीपी नेता सुप्रिया सुले.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ''डिप्टी सीएम का पद एनसीपी को मिला है, हम 22 दिसंबर के आसपास खत्म हो रहे नागपुर विधानसभा सत्र के बाद इस पद को भर देंगे.''
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया.
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने बताया, ''विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किशन कठोरे बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.''
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने बताया, ''विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नाना पटोले कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.''
महाराष्ट्र विधानसभा में कल दोपहर 2 बजे के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार का बहुमत परीक्षण होगा. उससे पहले सुबह करीब 9:30 बजे शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस विधानसभा में स्पीकर के पद को लेकर बैठक करेंगे. कांग्रेस ने अभी तक स्पीकर के लिए कोई नाम नहीं दिया है. स्पीकर पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करने के लिए कल दोपहर 12 बजे तक का समय है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरे मेट्रो कार शेड कंस्ट्रक्शन रोकने का ऐलान किया है. ठाकरे ने कहा, "मेट्रो का काम नहीं रुकेगा लेकिन अगले फैसले तक आरे में एक पत्ती भी नहीं काटी जाएगी."
पहली कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि दो दिनों के अंदर किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया जाएगा. ठाकरे ने बताया कि मुख्य सचिव को किसानो के लिए अब तक बनी योजनाओं की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.
उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में नई महाराष्ट्र सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो रही है. ये बैठक मुंबई के एक गेस्ट हाउस में चल रही है.
शिवाजी मैदान में शपथ के बाद छगन भुजबल और सुभाष देसाई पहली कैबिनेट बैठक के लिए पहुंच गए हैं.
एनसीपी नेता अजित पवार ने ट्विटर पर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने को बधाई दी है. पवार ने लिखा, "उद्धव के नेतृत्व में राज्य में विकास होगा."
उद्धव ठाकरे शिवाजी मैदान में सीएम पद की शपथ लेने के बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच गए हैं. उद्धव ने पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ बप्पा के दर्शन किए.
बीजेपी नेता पूनम महाजन ने उद्धव ठाकरे को बधाई दी है और कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. महाजन ने कहा, "सिर्फ शरद पवार ने ही इस अप्राकृतिक गठबंधन को साथ बांधे रखा है. कांग्रेस का इसमें कोई योगदान नहीं है, सिर्फ दिल्ली से नजर रखी जा रही है."
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जम्मू में उद्धव ठाकरे के सीएम पद की शपथ लेने का जश्न मनाया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, "मुझे विश्वास है कि उद्धव राज्य के भविष्य के लिए मेहनत से काम करेंगे."
उद्धव ठाकरे का शपथ समारोह खत्म हो गया है. ठाकरे के अलावा 6 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से 2-2 नेताओं ने शपथ ली.
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलाई.
मनमोहन सिंह ने उद्धव ठाकरे को खत लिख कर बधाई दी है और उनके शपथ ग्रहण को ऐतिहासिक घटना बताया है. सिंह ने लिखा, "मुझे खुशी है कि आप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. ये एक ऐतिहासिक घटना है."
उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और MNS चीफ राज ठाकरे भी शिवाजी मैदान पहुंच गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट कल शिवसेना-NCP-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करेगा. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता प्रमोद पंडित जोशी ने कोर्ट से इस गठबंधन को असंवैधानिक करार देने की मांग की है.
राहुल गांधी ने खत लिख कर उद्धव ठाकरे को बधाई दी और कहा कि वो शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाएंगे. गांधी ने लिखा, "मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी बीजेपी के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश के खिलाफ साथ आया."
मलाड के रहने वाले 61 वर्षीय कांतिभाऊ मिश्रा उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण में बाल ठाकरे के गेटअप में पहुंचे.
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के बाद नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक रात 8 बजे सह्याद्रि गेस्ट हाउस में होगी.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को एक खत लिखा है. गांधी ने लिखा, "शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ऐसी असाधारण परिस्थितिथियों में साथ आए हैं, जब देश बीजेपी से खतरा महसूस कर रहा है. हालांकि, मैं शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाऊंगी."
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी कर दिया है. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से पहले तीनों पार्टियों ने ये साझा कार्यक्रम जारी किया. गठबंधन ने किसानों को तुरंत सहायता और कर्ज माफी का वादा किया है.
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम भी है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सोनिया जाएंगी या नहीं. बुधवार को आदित्य ठाकरे खुद सोनिया गांधी को न्योता देने दिल्ली आए थे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की चर्चा है, उनको भी आदित्य ने न्योता दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथग्रहण समारोह के लिए न्योता मिला है, लेकिन वो शामिल होंगे कि नहीं इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
राजनीतिक हस्तियों के अलावा कई फिल्म स्टार्स के शामिल होने की भी चर्चा है. अमिताभ बच्चन, आमिर खान और आशा भोसले के भी इस समारोह में शामिल होने की खबर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)