advertisement
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. सीएम ठाकरे ने कहा है कि कोरोना नियमों का ठीक तरीके से पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में लॉकडाउन का रोडमैप तैयार करने को भी कहा है.
दरअसल महाराष्ट्र में नए कोरोना मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना स्थिति पर बैठक ली. इसमें कोरोना वायरस के फैलने और इससे जुड़ी सावधानियों को लेकर चर्चा हुई.
सीएम ने कोरोना के मामले बढ़ने पर ज्यादा मौतें होने की भी आशंका जताई. उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं भी कम पड़ने लगी हैं. इस मीटिंग में सरकार ने फैसला लिया कि सभी नियमों का कड़ाई से पालन हो, अगर फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं तो लॉकडाउन के लिए रोडमैप तैयार किया जाए.
इसके अलावा राज्य सरकार ने मंत्रालय सहित सभी सरकारी आफिसों में विजिटर्स पर रोक लगाई है. सरकार ने बताया है कि ये रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)