advertisement
महाराष्ट्र के पालघर में हुई हत्या के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. उद्धव ने कहा कि इस घटना के बाद तुरंत कार्रवाई की गई. इसको सांप्रदायिक रंग ना दें. हमने इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र के पालघर में बच्चा चोरी की अफवाह के चलते तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने 100 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, इस घटना के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में सवार होकर तीन लोग मुंबई से सिलवासा जा रहे थे. इसी दौरान कासा पुलिस थाने क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह में तीनों लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और हमला कर बुरी तरह पिटाई की, जिससे तीनों लोगों की मौत हो गई. बताया जाता तीन लोगों में दो साधु थे और एक ड्राइवर था. ये घटना गुरुवार (16 अप्रैल) रात की है.
घटना के बारे में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, 'पालघर में हुई घटना हैरान करने वाला और अमानवीय है. ऐसी विपदा के समय इस तरह की घटना और भी ज्यादा परेशान करने वाली है. मैं राज्य सरकार से गुजारिश करता हूं कि वह इस मामले की हाई लेवल जांच करवाएं और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.’
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पालघर में 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या,विपक्ष हमलावर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)