WhatsApp पर PM मोदी की आलोचना सिपाही को पड़ी महंगी 

सस्पेंड होने वाले कॉन्सटेबल शिंदे कांग्रेस एमएलए बालासाहेब थोराट के सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नियुक्त है.

द क्विंट
भारत
Updated:


कॉन्सटेबल ने वॉट्सऐप मैसेज पर की पीएम नरेंद्र मोदी आलोचना की थी
i
कॉन्सटेबल ने वॉट्सऐप मैसेज पर की पीएम नरेंद्र मोदी आलोचना की थी
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वॉट्सऐप मैसेज पर पीएम नरेंद्र मोदी की कथित तौर पर आपत्तिजनक आलोचना करना महाराष्ट्र के एक कॉन्सटेबल को महंगा पड़ गया. अहमद नगर डिस्ट्रिक्ट पुलिस के कॉन्सटेबल रमेश शिंदे को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. रमेश शिंदे पूर्व मंत्री और संगमनेर के कांग्रेस एमएलए बालासाहेब थोराट के सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नियुक्त है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शिंदे ने एक वॉट्सऐप ग्रुप पर पीएम मोदी के बारे में कथित आपत्तिजनक मैसेज भेजा था. जिसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने तत्काल उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वहीं अहमद नगर के एसपी रंजन कुमार शर्मा के मुताबिक शिंदे के खिलाफ पहले भी ऐसी शिकायत आ चुकी है.

अहमद नगर के एक पुलिस ऑफिसर के मुताबिक

10 दिन पहले भी एक वॉट्सऐप ग्रुप में पीएम मोदी के बारे में व्यंग्य भेजा था, जिसमें उन्हें झूठा कहा गया था. जिसके बाद उस वॉट्सऐप ग्रुप पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. शिंदे को सिर्फ आपत्तिजनक मैसेज के लिए ही सस्पेंड नहीं किया गया है. पहले भी शिंदे के बारे में ये बात सामने आई थी कि उनका किसी खास पॉलिटिकल पार्टी की तरफ झुकाव है. ऐसे में इस बार भी इस तरह की बात सामने आई तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक शिंदे को जरूरी जांच के आधार पर सस्पेंड किया गया है.

वहीं इंडियन एक्सप्रेस को शिंदे के करीबी लोगों ने बताया है कि वॉट्सऐप ग्रुप पर मैसेज शिंदे ने नहीं उसके भांजे ने किया था. शिंदे के पास दो सिम कार्ड है. एक पुलिस डिपार्टमेंट ने दिया है दूसरा उसका पर्सनल. पुलिस डिपार्टमेंट वाले सिम कार्ड में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है. पिछले हफ्ते शिंदे अपने घर पर अपना पर्सनल मोबाइल भूल गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2017,01:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT