advertisement
कोरोना वायरस के प्रकोप से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के लिए अच्छी खबर है क्यों कि राज्य में एक्टिव केस से दोगुनी संख्या ठीक होने वाले लोगों की हो गई है. मंगलवार को राज्य के स्वास्थ विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनके मुताबिक महाराष्ट्र में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2.99 लाख है. जबकि एक्टिव केस यानि कि जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 1.42 लाख है. इतना ही नहीं तो महाराष्ट्र के रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. जो देश के रिकवरी रेट के करीब पहुंच गया है.
रिकवरी रेट के मामले में ठाणे जिला के आंकड़े अच्छे नहीं दिखाई देते हैं.
जुलाई महीने में ठाणे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ी है. पुणे में पिछले दिनों अच्छा खासा स्पाइक देखने को मिला था. पुणे जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के के करीब है. संक्रमितों की संख्या 98876 है जबकि ऐक्टिव केस 38397 हैं. पुणे का रिकवरी रेट बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. पुणे में 54% रिकवरी रेट है. राज्य के रिकवरी रेट की तुलना में पुणे पीछे है.
दूसरी तरफ नागपुर में जिस तरह से कोरोना नए केस सामने आ रहे है, ये एक नया हॉटस्पॉट बनाने की कगार पर है. नागपुर में कुल कोरोना संक्रमित 5952 है जबकी ऐक्टिव केस 3633 है. अगस्त महीने की शुरूआत से रोजाना 200-300 के करीब नए कोरोना मामले नागपुर में सामने आ रहे हैं, जिसने जिला प्रशासन के साथ सरकार के भी हाथ पैर फुला दिए हैं.
जानकारों का कहना है रिकवरी रेट में सुधार के पीछे कई तरह की वजह हैं. इसमें से एक है कि समय समय पर प्रशासन ने प्रोटोकॉल में बदलाव किया जैसे लक्षण न दिखने वाले मरीजों को होम क्वॉरंटीन की सुविधा दी गई. जिसकी वजह से अस्पतालों में लोड कम हुआ और जिन मरीजों को लक्षण हैं, उनकी ओर ध्यान देने का वक्त डॉक्टर और नर्स को मिला जिसका परिमाण है कि अब रिकवरी रेट बढ़ा है. साथ ही राज्य सरकार ने टेस्टिंग भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ाई है. इसका भी असर कह सकते हैं कि मरीज की जल्द पहचान और फिर उसका इलाज.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)