Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र संकट: संजय राउत को ED का दूसरा समन, क्या है पात्रा चॉल भूमि घोटाला?

महाराष्ट्र संकट: संजय राउत को ED का दूसरा समन, क्या है पात्रा चॉल भूमि घोटाला?

Sanjay Raut को ED ने 1 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए तलब किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News: बागियों को संजय राउत की चेतावनी,शिवसैनिकों को एक इशारे का इंतजार</p></div>
i

Breaking News: बागियों को संजय राउत की चेतावनी,शिवसैनिकों को एक इशारे का इंतजार

(फोटो-क्विंट)

advertisement

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच अब ED की एंट्री हो गई है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को पूछताछ के लिए तलब किया है. संजय राउत को ईडी का ये लगातार दूसरा समन है. इससे पहले ED ने 27 जून को समन जारी किया था और 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था.

27 जून

संजय राउत को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में तलब किया था और 28 जून को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था. ED की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर संजय राउत ने कहा था कि मुझे अभी मालूम पड़ा कि ईडी ने समन भेजा है. अच्छा है. महाराष्ट्र में ये बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं. हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. भले ही आप मेरा सिर कलम कर दें, लेकिन मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा. मुझे गिरफ्तार करो!

28 जून

इसके बाद ED ने आज फिर यानी 28 जून को भी संजय राउत को तलब किया है और 1 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है. संजय राउत के खिलाफ ED का ये लगातार दूसरा समन है.

क्या है मामला?

दरअसल, ED की ओर से संजय राउत पर जिस जमीन घोटाले में शिकंजा कसा जा रहा है, वो पात्रा चॉल लैंड स्कैम है.

मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चाल है. यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) का प्लॉट है.

पात्रा चॉल लैंड स्कैम में करीब 1034 करोड़ के घोटाले का आरोप है. इस मामले में संजय राउत के सहयोगी प्रवीन राउत की 9 करोड़ रुपये और संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है. ED, प्रवीन राउत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT