Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: सनातन संस्था सदस्य से मिले विस्फोटक, अब तक 12 गिरफ्तार

महाराष्ट्र: सनातन संस्था सदस्य से मिले विस्फोटक, अब तक 12 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
विस्फोटक के साथ हिंदू संगठन का सदस्य गिरफ्तार
i
विस्फोटक के साथ हिंदू संगठन का सदस्य गिरफ्तार
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में ATS ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था. ये विस्फोटक हिंदू संगठन के एक सदस्य के घर से बरामद किए गए हैं.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इन सदस्यों की आतंकी वारदात की तैयारी थी. शुक्रवार को मामले में 3 लोग गिरफ्तार किए गए थे. वहीं शनिवार को नालासोपार से ही 12 दूसरे लोगों की भी गिरफ्तारी हुई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंदू गोवंश रक्षा समिति के सदस्य वैभव राउत को गुरुवार रात नालासोपारा पश्चिम में भंडार आली से पकड़ा गया.

ATS ने शुक्रवार को वैभव राउत के आवास और दुकान पर छापा मारा. इसमें 20 देसी बम, 2 जिलेटिन स्टिक, 4 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 22 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में बम बनाने से जुड़े सामान बरामद किए . कुछ साहित्य भी जब्त किया गया.

मामले में शुक्रवार को ही दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक सुधानवां गोंधेलकर शिवप्रतिष्ठान का सदस्य है. बता दें शिवप्रतिष्ठान संघठन संभाजी भिड़े का है. ये वही संभाजी भिड़े हैं, जिन पर भीमा-कोरेगांव की घटना की साजिश का आरोप है.

'मालेगांव भाग-2'

तीनों आरोपियों को 18 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. एक बयान में हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने राउत की गिरफ्तारी को ‘‘मालेगांव भाग-2'' बताया. बता दें कि 29 सितंबर 2008 को नासिक जिले के मुस्लिम बहुल मालेगांव शहर में भीखू चौक के पास बम विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गयी थी और 101 दूसरे लोग जख्मी हो गए थे. HJS के प्रदेश आयोजक सुनील घनवट ने बताया, ‘‘वैभव राउत निडर गो-संरक्षक है. वो एक संगठन- हिंदू गोवंश रक्षा समिति के जरिए सक्रिय था.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘वो HJS के तहत हिंदू संगठन के जरिए आयोजित कार्यक्रम और प्रदर्शन में हिस्सा लेता था.'' हालांकि, उन्होंने दावा किया कि राउत ने पिछले कुछ महीनों से किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. घनवट ने कहा कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को फर्जी मामले में फंसाकर उन्हें अनावश्यक परेशान किया जाना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रसारित खबरों को देखते हुए संदेह होता है कि वैभव राउत की गिरफ्तारी क्या मालेगांव भाग-2 मामला है?''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Aug 2018,06:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT