advertisement
महाराष्ट्र के जाने-माने स्पाइन सर्जन डॉ. केतन खुर्जेकर की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. ये हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर रविवार रात हुआ. हादसे में कार ड्राइवर की भी मौत हो गई, जबकि अन्य दो डॉक्टर घायल हो गए.
डॉ खुर्जेकर पुणे में संचेती अस्पताल में मुख्य रीढ़ सर्जन के तौर पर काम करते थे. वो अब तक 3,500 से ज्यादा सर्जरी कर चुके थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा रविवार रात 10.30 बजे हुआ जब तीनों डॉक्टर अपने ड्राइवर के साथ मुंबई में एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस से लौट रहे थे. पुलिस ने मृतक ड्राइवर की पहचान ज्ञानेश्वर भोसले और दो घायल डॉक्टरों की पहचान जयेश पवार और प्रमोद भिलारे के रूप में की है.
मेडिकल कॉन्फ्रेंस से लौटते समय मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर उनकी कार के टायर में पंचर हो गया था. पंचर सही कराने के लिए कार सड़क किनारे खड़ी थी. ड्राइवर और डॉ खुर्जेकर कार से बाहर थे और जब टायर बदला जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने कार को टक्कर मार दी.
डॉ खुर्जेकर एमएस ऑर्थो में गोल्ड मेडलिस्ट थे. उन्हें स्कोलियोसिस रिसर्च सोसाइटी की ओर से 'ग्लोबल स्कॉलरशिप' अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था. माइक्रोसर्जिकल तकनीकी और स्पाइनल डिफॉर्मिटी करेक्शन में उन्हें महारत हासिल थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)