advertisement
देश के कई राज्यों में भारी बारिश बड़ी आफत बनकर आई है. इसके चलते लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं अगर महाराष्ट्र की बात करें तो एक बार फिर राज्य में बारिश का कहर शुरू हो चुका है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश और तबाही के बाद मुंबई सहित राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. जिससे सड़कों और आसपास की सभी जगहों पर जलभराव हो गया है. लोग एक बार फिर घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बाढ़ से अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. क्षेत्र में भारी बारिश के बाद ये सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं जहां कृष्णा और पंचगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फडणवीस से बात की और बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.
गुरुवार को महाराष्ट्र के सांगली में राहत बचाव कार्य में लगी एक नौका पलट गई, इसमें लगभग 9 लोग डूब गए. जिनमें से कई लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं. पुणे के मंडल आयुक्त दीपक म्हैसकर ने बताया कि यह दुर्घटना पालुस तहसील के ब्रहमनाल गांव के पास हुई जब एक नौका बाढ़ प्रभावित 30 से 32 लोगों को लेकर जा रही थी.
महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की कई टीमें काम कर रही हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि अभी भी सैकड़ों लोग जलभराव के चलते अपने घरों में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव से संबंधित सभी जरूरी सामान लेकर आगे बढ़ रहीं हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल में अगले दो दिन में भारी बारिश होने का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)