advertisement
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में इटापल्ली के पास जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में कम से कम 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों ने 21 मई को ये जानकारी दी.
मुठभेड़ दिन में पायडी-कोटमी जंगलों में शुरू हुई. इसके परिणामस्वरूप ज्यादा संख्या में नक्सली हताहत हुए हैं या मारे गए हैं. गढ़चिरौली के DIG संदीप पाटिल ने बताया कि पुलिस ऑपरेशन जंगल में हुआ था.
पाटिल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कमांडोज ने इनपुट्स के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
पाटिल ने कहा कि नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देख लिया और गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद C-60 कमांडोज ने भी जवाबी गोलीबारी की. इसी फायरिंग में 13 नक्सली मारे गए.
गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने पीटीआई को बताया कि मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली, जिसके बाद बचे हुए नक्सली घने जंगल में भाग गए. गोयल ने कहा कि मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)