Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गढ़चिरौली: पुलिस ऑपरेशन में 5 नक्सली ढेर, रायफल, मैग्जीन, बम बरामद

गढ़चिरौली: पुलिस ऑपरेशन में 5 नक्सली ढेर, रायफल, मैग्जीन, बम बरामद

खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन, नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामान बरामद

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस ऑपरेशन में 5 नक्सली मारे गए
i
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस ऑपरेशन में 5 नक्सली मारे गए
प्रतीकात्मक फोटो

advertisement

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई है. जिसमें 5 नक्सली मारे गए. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. यह एनकाउंटर सोमवार सुबह खोबरामेंडा के फॉरेस्ट क्षेत्र में हुआ. यहां सुरक्षाबलों ने शनिवार को ऑपरेशन चलाया था. जिसमें नक्सलियों के साथ दो बार मुठभेड़ हुई.

5 नक्सली मारे गए

पहला एनकाउंटर तब हुआ, जब गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम शनिवार सुबह तलाशी अभियान में लगी हुई थी. विभिन्न स्थानों पर जंगलों में छिपे लगभग 50-60 चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ हुई और भयंकर गोलीबारी हुई.

दोनों ओर से गोलीबारी एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही, जिसके बाद नक्सलवादी पीछे हट गए और सुबह के समय वह जंगल में अंदर की तरफ भाग गए.

बम समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

डीआईजीपी संदीप पाटिल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि बाद में पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में छानबीन की और इलाके से 3 प्रेशर कुकर बम, 303 राइफल मैगजीन, जिंदा कारतूस, बिजली के तारों के बंडल, फायर-क्रैकर बम, दवाइयां और अन्य सामग्री बरामद की गई.

सोमवार की सुबह 48 घंटे बीत जाने के बाद, जब कमांडो की एक नई टीम ने सुबह 7.30 बजे के आसपास खुफिया जानकारी के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया, तो उन्हें लगभग 25 नक्सलवादियों के एक समूह का सामना करना पड़ा, जिन्होंने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

पाटिल ने कहा कि इस दूसरी मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में, सी-60 कमांडो ने पांच नक्सलवादियों को मार गिराया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभी भी जारी है.

मारे गए नक्सलियों की पहचान करने के लिए प्रयास चल रहे हैं कि वे किस समूह या दल से संबंधित थे. सोमवार को होली का त्योहार मनाया जा रहा है, जिस दौरान सुरक्षा बल भी हाई अलर्ट पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Mar 2021,06:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT