Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP ने राज्यपाल को बताया- महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकते

BJP ने राज्यपाल को बताया- महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकते

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी बीजेपी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
फाइल फोटो: PTI
i
null
फाइल फोटो: PTI

advertisement

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में दिनभर चली बैठकों के दौर के बाद देवेंद्र फडणवीस बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं. राज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है बीजेपी महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकती है.

बता दें, महाराष्ट्र चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सरकार बनाने के लिए न्योता दिया था.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यपाल ने शनिवार शाम बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया और पूछा कि क्या वह सरकार बनाने की इच्छुक और सरकार बनाने में सक्षम है.

राज्यपाल ने यह कदम राज्य विधानसभा का कार्यकाल आधी रात को समाप्त होने से महज चार घंटे पहले उठाया. बता दें, बीजेपी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया है-

“राज्यपाल ने आज सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के निर्वाचित सदस्यों के नेता देवेंद्र फडणवीस से यह बताने को कहा कि क्या उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाने की इच्छुक और उसमें सक्षम है?” 

राज्यपाल ने राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी से सरकार बनाने के बारे में पूछा है. अगर बीजेपी सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ती है तो उसे बहुमत साबित करना होगा.

रविवार को BJP की कोर कमेटी की बैठक

BJP 10 नवंबर, रविवार को कोर कमेटी की बैठक में फैसला लेगी कि सरकार बनाने का जो आमंत्रण मिला है उसके लिए वो तैयार है या नहीं.

शिवसेना ने राज्यपाल के इस कदम का स्वागत किया है. संजय राउत ने कहा, “संविधान के तहत राज्यपाल ने सही कदम उठाया है. BJP सबसे बड़ा दल है और उन्हें पहले आमंत्रित किया ही जाना चाहिए.”

राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव नतीजों का ऐलान हुआ था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें और शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं.

CM पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में जारी है खींचतान

बीजेपी और शिवसेना ने महाराष्ट्र में मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद सरकार में बराबर की हिस्सेदारी को लेकर दोनों के बीच की नोकझोंक खुलकर सामने आ गई थी. इस पूरे विवाद के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

शिवसेना सरकार में बराबर की हिस्सेदारी और 2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ी हुई है. शिवसेना सरकार में 50:50 का फॉर्मूला चाहती है, लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आमने-सामने आने पर दोनों दलों के बीच बात और बिगड़ गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Nov 2019,07:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT