advertisement
लोकसभा चुनावों के लिए तीसरे फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है. तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 14 और गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र की 14 सीटों पर शाम छह बजे तक 56.57 प्रतिशत और गुजरात में 60.21 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
महाराष्ट्र की इन 14 सीटों पर असली मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है. इसके अलावा वीबीए, प्रकाश अंबेडकर की पार्टी बीबीएम और ओवैसी बंधु की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन वाले दलित-मुस्लिम मोर्चा चुनावी दौड़ में शामिल हैं.
महाराष्ट्र की जिन 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, वो हैं:
इन 14 सीटों में से नौ सीटों पर 2014 में बीजेपी-शिवसेना ने जीत दर्ज की थी, जबकि चार सीटें एनसीपी और एक सीट शेतकरी स्वाभिमान संगठन की झोली में गई थीं.
गुजरात की सबसे हाईप्रोफाइल सीट इस बार गांधीनगर कही जा रही है, जहां से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. शाह को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने इस सीट पर सीजे चावड़ा को टिकट दिया है.
गुजरात की इन 26 सीटों पर होगा मतदान:
इसके साथ ही दादर नागर हवेली और दमन दीव की एक-एक सीटों पर भी वोटिंग तीसरे चरण में होगी.
दमन दीव पर मेन मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा है. 2009 से लगातार बीजेपी जीतती आई है. इस बार दमन दीव सीट पर बीजेपी ने 2014 के सांसद लालूभाई पटेल और कांग्रेस ने केतन पटेल को उतारा है.
दादर नागर हवेली की एक सीट पर इस बार 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट पर पटेल नाटू भाई गोमाबाई, कांग्रेस ने टोकरिया प्रभु भाई, बीएसपी ने जनाथिया प्रवीनभाई और भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भीखलभाई वनासभाई खुलत को उम्मीदवार बनाया है.
तीसरे चरण के चुनाव की खास बातें
गुजरात में तीसरे चरण की पोलिंग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी. वडोदरा के सयाजीगंज के बूथ नंबर 162 में वोटिंग की तैयारियों का जायजा लेते चुनाव अधिकारी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील की. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, आपका वोट काफी कीमती है, जो आने वाले सालों में देश की दिशा तय करेगा. उन्होंने लिखा कि वो कुछ ही देर में अहमदाबाद पहुंचकर अपना वोट डालेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालने से पहले अपनी मां से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी ने मतदान से पहले मां का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद अब कुछ ही देर में पीएम मतदान करेंगे.
गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच चुके हैं. अमित शाह रानिप (अहमदाबाद) के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करेंगे. फिलहाल शाह पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी भी कुछ ही देर में यहां पहुंचकर मतदान करेंगे.
पीएम मोदी ने अपना वोट डालने से ठीक पहले अपनी मां से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. जिसके बाद अब पीएम अपने पोलिंग बूथ की तरफ निकल चुके हैं. कुछ ही देर में वो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
महाराष्ट्र के पुणे की मयूर कॉलोनी पोलिंग बूथ पर एक बुजुर्ग दंपत्ति वोट डालकर बाहर निकले. 93 साल के प्रभाकर भिड़े और 88 साल की सुशीला भिड़े ने वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई.
महाराष्ट्र में एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने बारामती पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान किया. सुप्रिया सुले बारमती से सांसद हैं और इस बार इसी सीट से लोकसभा उम्मीदवार भी हैं.
पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद में मतदान करने पहुंचे. जहां उन्होंने वोट डाला. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. शाह गांधीनगर से बीजेपी उम्मीदवार हैं.
पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने के बाद कहा कि आतंकवाद का हथियार आईईडी है, तो लोकतंत्र की ताकत वोटर आईडी है. मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं कि वोटर आईडी आईईडी से कहीं ज्यादा ताकतवर होता है. इसीलिए हमें वोटर आईडी की ताकत समझनी होगी.
गुजरात से सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट के ज्ञान मंदिर स्कूल पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं.
बीजेपी अध्यक्ष और गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने अपना वोट डाल दिया है. अमित शाह ने अपनी पत्नी के साथ नारनपुरा पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया.
सुबह 9 बजे तक गुजरात में 1.35 प्रतिशत ही मतदान दर्ज किया गया है. वहीं महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 0.99 प्रतिशत मतदान हुआ. दादरा नागल हवेली में शून्य प्रतिशत और दमन दीव में 5.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने अहमदाबाद के रायसन पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. इससे पहले पीएम मोदी ने उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया था.
समाजसेवी अन्ना हजारे ने रालेगण सिद्धि में वोट डाला है. उन्होंने अपने साथियों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.
कांग्रेस में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट के बूथ नंबर 252/355 पर वोट डाला. वोट डालने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा, चौकीदार ढूंढना होगा तो मैं नेपाल चला जाऊंगा. मुझे देश में पीएम चाहिए जो अर्थव्यवस्था को, शिक्षा को, युवाओं और जवानों को मजबूत कर सके. मुझे चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए.
गुजरात में सुबह 11:30 बजे तक 24.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह से यहां मतदान काफी स्लो रहा. जिसके बाद अब मतदान में कुछ हद तक तेजी देखने को मिल रही है. वहीं महाराष्ट्र में 11:30 बजे तक 16.76 प्रतिशत, दमन दीव में 23.51 प्रतिशत और दादर नागर हवेली में 21.62 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
रेसलर नरसिंह यादव पर केस दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के पद पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया.
दोपहर एक बजे तक गुजरात में 27.67 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 21.96 प्रतिशत, दमन दीव में 41.38 प्रतिशत और दादर नागर हवेली में 21.62 प्रतिशत मतदान हुआ है. तीसरे चरण में 1 बजे तक कुल 30.10 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल पोलिंग बूथ में पहुंचकर वोट डाला.
केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने अहमदाबाद के एक पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया.
पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने गुजरात में अपना वोट डाला. उन्होंने मेहसाणा में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. उनसे पहले पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन ने भी गुजरात में मतदान किया.
गुजरात के जूनागढ़ में 1 वोटर के लिए गिर के जंगल में पोलिंग बूथ बनाया गया. वोटर भारतदास बापू ने कहा, 'सरकार 1 वोट के लिए पोलिंग बूथ बनाकर पैसा खर्च करती है. मेरे वोट से यहां 100 फीसदी मतदान हुआ है. 100 फीसदी वोटिंग के लिए मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह घर से निकलें और मतदान करें.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)