Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: जलगांव में ट्रेनर विमान क्रैश, पायलट की मौत, ट्रेनी घायल

महाराष्ट्र: जलगांव में ट्रेनर विमान क्रैश, पायलट की मौत, ट्रेनी घायल

Jalgaon Plane Crash: विमान नैविगेशन सॉर्टी पर था, जब ये हादसा हुआ.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>महाराष्ट्र के जलगांव में विमान दुर्घटनाग्रस्त</p></div>
i

महाराष्ट्र के जलगांव में विमान दुर्घटनाग्रस्त

(फोटो: Accessed by Quint)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगाव जिले के पास शिरपुर तालुका के तांडे इलाके में 16 जुलाई की दोपहर में एसवीकेएम एविएशन सेंटर का एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई. हादसे में ट्रेनर पायलट गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. विमान नैविगेशन सॉर्टी पर था, जब ये हादसा हुआ.

कर्नाटक के बेंगलुरु के रहने वाले 28 साल के पायलट नुरुल अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खरगांव की 24 साल की ट्रेनी पायलट अंशिका गुजर गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें चोपडा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर अंशिका को मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है.

(फोटो: Accessed by Quint)

(फोटो: Accessed by Quint)

(फोटो: Accessed by Quint)

(फोटो: Accessed by Quint)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी MLC और श्री विले पार्ले केलावानी मंडल (SVPKM) के अध्यक्ष अमरीश पटेल ने कहा कि ट्रेनर को कई सालों का अनुभव था. विमान SVPKM द्वारा संचालित NMIMS अकेडमी ऑफ एविएशन का है, जो धुले के शिरपुर में स्थित है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, NMIMS के डायरेक्टर, हितेश पटेल ने बताया, "विमान ने दोपहर 3 बजे शिरपुर से उड़ान भरी थी और धुले के शिरपुर से शेगांव और वापस लौट रहा था. ये एक नैविगेशन सॉर्टी पर था. ऐसा प्रतीत होता है कि जलगांव-चोपडा रोड पर वाडवी में उड़ान भरने के 45 मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हमें स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी दी थी."

स्थानीय पुलिस ने कहा कि मौसम खराब था और ये दुर्घटना का कारण हो सकता है.

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, अरुण गुजराती और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. जलगाव के डीएम अभिजीत राउत ने बताया कि मामले की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और महाराष्ट्र के डिजास्टर कंट्रोल को दी गई है. हादसे के मुख्य कारणों की जांच की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT