Home News India मुंबई में बारिश जारी, बाढ़ जैसे हालात, स्कूल-कॉलेज बंद
मुंबई में बारिश जारी, बाढ़ जैसे हालात, स्कूल-कॉलेज बंद
लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई का हुआ बुरा हाल
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
बारिश की वजह से मुंबई का हुआ बुरा हाल
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
✕
advertisement
मुंबई और आसपास के इलाके में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह पर जल-जमाव हो गया है. कई जगहों पर सड़कें, ओवरब्रिज, रेलवे ट्रैक पानी में डूब गईं. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि सोमवार को भी बारिश इसी तरह जारी रह सकती है. भारी बारिश के कारण ट्रेनों और यातायात पर भी असर पड़ रहा है.
बारिश से पहले गड्ढे तक नहीं भरे, बस से कुचलकर महिला की मौत
चेंबूर इलाके में जलजमाव से बुरा हाल चेंबूर में सड़कों पर पानी के बीच से गुजरती गाड़ियांमुंबई के खार में पानी से लबालब सबवेखार में पानी भरे सब-वे से गुजरती गाड़ियांकुर्ला फुटओवर ब्रिज पर भी जमा हुआ पानीनाला सोपारा में बाढ़ जैसे हालात नाला सोपारा में बाढ़ जैसे हालात की वजह से लोगों को हो रही है परेशानीनाला सोपारापालघर भी हुआ पानी-पानीपालघर में सड़कों पर पानी का सैलाबबादलों से घिरा हुआ पालघर का इलाकासांताक्रुज-मुंबई लिंक रोड पर भी जमा हुआ पानीठाणे में सड़कों पर भरा पानीठाणे में बाजार बंदठाणे में भी बाढ़ जैसे हालात
स्कूल-कॉलेज में आज छुट्टी
भारी बारिश को देखते हुए एमएमआर रीजन में सोमवार को सभी सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने विधानसभा में कहा कि तेज बारिश की वजह से बने हालात को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बच्चों को पानी में भींगकर जाना पड़ रहा था स्कूलमुंबई के अधिकांश इलाके में पानी से जन-जीवन अस्त-व्यस्तबस स्टॉप और सड़कों पर भरा पानी
घाटकोपर इलाके में रोड ओवरब्रिज बंद
मुंबई यातायात पुलिस के मुताबिक, एहतियाती उपाय के तहत घाटकोपर इलाके में एक रोड ओवर-ब्रिज को बंद कर दिया गया है. एक खंभे में दरार देखे जाने के बाद ये फैसला किया गया.
(फोटोः PTI)(फोटोः PTI)ठाणे में भी बाढ़ जैसे हालातठाणे में जलजमाव से लगा जामठाणे में बच्चे को गोद में लेकर पानी से लबालब सड़क को क्रॉस करती एक महिला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)