advertisement
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस में पेश होंगे. इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बलार्ड एस्टेट इलाके में धारा 144 लगा दी है जहां प्रवर्तन निदेशालय की ऑफिस है. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार और अजित पवार समेत 70 अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.
NCP प्रमुख शरद पवार पर मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज
FIR में सहकारी बैंक के 70 पूर्व अधिकारियों के नाम
बिना ED के समन, खुद पेश शरद पवार होंगे
शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अजित पवार ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को अपना इस्तीफा सौंपा.
बता दें, अजित पवार को प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में आरोपी बनाया है.
शरद पवार ने ट्वीटकर कहा, 7 सितंबर को, “मैंने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा किया था कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के मामले में मैं मुंबई में मौजूद ईडी के कार्यालय जाऊंगा. अब इस समय, ED कार्यालय के एक अधिकारी ने मुझे सूचित किया कि मुझे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है, और अगर आवश्यक होगी तो मुझे नियमित अधिसूचना द्वारा बुलाया जाएगा.”
शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि-
NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि ED शरद पवार को मेल किया है कि आज ED ऑफिस आने की जरूरत नहीं. जरूरत पड़ने पर ED शरद पवार को सूचित करेगी. लेकिन शरद पवार ED दफ्तर जाएंगे.
शिवसेना अब NCP प्रमुख शरद पवार के समर्थन में उतर आई है. शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा,
मुंबई पुलिस बलार्ड एस्टेट में सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. शरद पवार के ED ऑफिस में पेश होने को देखते हुए बलार्ड के आसपास इलाके में धारा 144 लगाई गई है.
मुंबई में NCP के कार्यकर्ता अपने पार्टी कार्यालय के बाहर जमा हुए हैं. शरद पवार आज प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय जाने वाले हैं इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता शरद पवार के समर्थन में नारे लगा रहे हैं.
एनसीपी चीफ शरद पवार आज ईडी के दफ्तर जा रहे हैं. इससे पहले उन्हें राहुल गांधी का साथ मिला है. राहुल गांधी ने ट्वीटकर कहा, “शरद पवार जी ताजा विपक्षी नेता हैं जिन्हें बदले की राजनीति वाली सरकार निशाना बना रही है. इस कार्रवाई का समय, महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीने पहले, राजनीतिक अवसरवाद की कहानी बता रहा है.”
मुंबई पुलिस के डीसीपी संग्राम सिंह निशंदर, डीसीपी जोन 1 ने बताया, “हम किसी भी घटना की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. पूरे इलाके में धारा 144 लागू है. हमने जरूरी सावधानी बरती है.”
मुंबई में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, “मुंबई और राज्य के दूसरे हिस्सों में पुलिस एनसीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है, यह सही नहीं है. शरद पवार आज दोपहर 2 बजे निश्चित रूप से ईडी कार्यालय जाएंगे. बीजेपी सरकार प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है.”
ज्वाइंट सीपी विनय चौबे और पुलिस अधिकारियों की एक टीम एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पहुंची. वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के लिए आज ईडी कार्यालय जाएंगे.
पुलिस ने शरद पवार के ईडी के सामने पेश होने को देखते हुए बलार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और दक्षिण मुंबई के दूसरे क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर उन थाना क्षेत्रों की जानकारी दी गई जहां आज धारा 144 लागू रहेगी. पुलिस ने कहा, “डियर मुंबईकर्स! कृपया ध्यान रखें कि सीआरपीसी की इन इलाकों में धारा 144 लागू है.
शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से हंगामा ना करने की अपील की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ईडी ऑफिस के पास नहीं जुटने की भी अपील की. उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी एनसीपी कैडर और समर्थकों से ईडी कार्यालय परिसर के पास इकट्ठा न होने की अपील करता हूं. संविधान और संस्थाओं के सम्मान के लिए हमारी परंपरा को ध्यान में रखते हुए, मैं पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों से आपके सहयोग का अनुरोध करता हूं.”
दो दिन पहले शरद पवार ने मीडिया से कहा था कि अगर उन्होंने मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, तो वो इसका स्वागत करते हैं. शरद पवार ने कहा, "मैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर ज्यादातर मुंबई से बाहर रहूंगा. एजेंसी के अधिकारियों को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि मैं उपलब्ध नहीं हूं. मैं उनके पास जाऊंगा और उन्हें जो भी जानकारी चाहिए, वह उन्हें दूंगा."