Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बैंक घोटाला केस में फंसे अजित पवार ने विधानसभा से दिया इस्तीफा

बैंक घोटाला केस में फंसे अजित पवार ने विधानसभा से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) घोटाला मामले में शरद पवार पर केस दर्ज

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एनसीपी चीफ शरद पवार और अजित पवार
i
एनसीपी चीफ शरद पवार और अजित पवार
(फोटोः PTI)

advertisement

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस में पेश होंगे. इसी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बलार्ड एस्टेट इलाके में धारा 144 लगा दी है जहां प्रवर्तन निदेशालय की ऑफिस है. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता शरद पवार और अजित पवार समेत 70 अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.

NCP प्रमुख शरद पवार पर मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज

FIR में सहकारी बैंक के 70 पूर्व अधिकारियों के नाम

बिना ED के समन, खुद पेश शरद पवार होंगे

शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अजित पवार ने विधानसभा से दिया इस्तीफा

एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अजित पवार ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को अपना इस्तीफा सौंपा.

बता दें, अजित पवार को प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में आरोपी बनाया है.

शरद पवार ने किया ट्वीट

शरद पवार ने ट्वीटकर कहा, 7 सितंबर को, “मैंने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा किया था कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के मामले में मैं मुंबई में मौजूद ईडी के कार्यालय जाऊंगा. अब इस समय, ED कार्यालय के एक अधिकारी ने मुझे सूचित किया कि मुझे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है, और अगर आवश्यक होगी तो मुझे नियमित अधिसूचना द्वारा बुलाया जाएगा.”

शरद पवार अब ED दफ्तर नहीं जाएंगे

शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि-

नहीं चाहता कानून व्यवस्था खराब हो. इसलिए मैंने ED दफ्तर नहीं जाने का फैसला किया है.

ED ने कहा- शरद पवार को आज ED ऑफिस आने की जरूरत नहीं

NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि ED शरद पवार को मेल किया है कि आज ED ऑफिस आने की जरूरत नहीं. जरूरत पड़ने पर ED शरद पवार को सूचित करेगी. लेकिन शरद पवार ED दफ्तर जाएंगे.

शरद पवार के समर्थन में उतरी शिवसेना

शिवसेना अब NCP प्रमुख शरद पवार के समर्थन में उतर आई है. शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा,

“उनपर लगे आरोपों पर लोग विश्वास नहीं कर सकते हैं. हम और पवार साहब अलग-अलग पार्टी से हैं, फिर भी पवार साहब के बारे में महाराष्ट्र और देश के लोगों की आस्था रही है. जिस तरह से उनका नाम इस मामले में आया है, उसे लोग स्वीकार नहीं करेंगे. जो आरोप लगाया है उसमें कोई त्थय नहीं है, ऐसा सबका कहना है. ये लोगों की सोच है, ये बहुत बड़ी बात है. अब सब कुछ ED के नाम पर चलता है ऐसा मैं देख रहा हूं. लेकिन जांच एजेंसी को समझना चाहिए.”
संजय राउत, शिवसेना

मुंबई पुलिस ड्रोन से कर रही है निगरानी

मुंबई पुलिस बलार्ड एस्टेट में सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. शरद पवार के ED ऑफिस में पेश होने को देखते हुए बलार्ड के आसपास इलाके में धारा 144 लगाई गई है.

मुंबई में NCP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मुंबई में NCP के कार्यकर्ता अपने पार्टी कार्यालय के बाहर जमा हुए हैं. शरद पवार आज प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय जाने वाले हैं इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता शरद पवार के समर्थन में नारे लगा रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शरद पवार को मिला राहुल गांधी का साथ

एनसीपी चीफ शरद पवार आज ईडी के दफ्तर जा रहे हैं. इससे पहले उन्हें राहुल गांधी का साथ मिला है. राहुल गांधी ने ट्वीटकर कहा, “शरद पवार जी ताजा विपक्षी नेता हैं जिन्हें बदले की राजनीति वाली सरकार निशाना बना रही है. इस कार्रवाई का समय, महाराष्ट्र में चुनाव से एक महीने पहले, राजनीतिक अवसरवाद की कहानी बता रहा है.”

कई इलाके में धारा 144 लागू

मुंबई पुलिस के डीसीपी संग्राम सिंह निशंदर, डीसीपी जोन 1 ने बताया, “हम किसी भी घटना की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. पूरे इलाके में धारा 144 लागू है. हमने जरूरी सावधानी बरती है.”

मुंबई: NCP ऑफिस में पुलिस की टीम स्निफर डॉग के साथ पहुंची

बीजेपी सरकार प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही- NCP

मुंबई में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, “मुंबई और राज्य के दूसरे हिस्सों में पुलिस एनसीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है, यह सही नहीं है. शरद पवार आज दोपहर 2 बजे निश्चित रूप से ईडी कार्यालय जाएंगे. बीजेपी सरकार प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है.”

शरद पवार के घर पुलिस अधिकारियों की एक टीम पहुंची

ज्वाइंट सीपी विनय चौबे और पुलिस अधिकारियों की एक टीम एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पहुंची. वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के लिए आज ईडी कार्यालय जाएंगे.

बलार्ड एस्टेट में मुंबई पुलिस ने लगाई धारा 144

पुलिस ने शरद पवार के ईडी के सामने पेश होने को देखते हुए बलार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और दक्षिण मुंबई के दूसरे क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर उन थाना क्षेत्रों की जानकारी दी गई जहां आज धारा 144 लागू रहेगी. पुलिस ने कहा, “डियर मुंबईकर्स! कृपया ध्यान रखें कि सीआरपीसी की इन इलाकों में धारा 144 लागू है.

  1. कोलाबा थाना
  2. कफे परेड थाना
  3. मरीन ड्राइव थाना
  4. आजाद मैदान थाना
  5. डोंगरी थाना
  6. जेजे मार्ग थान
  7. एमआरए थाना

पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील

शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से हंगामा ना करने की अपील की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से ईडी ऑफिस के पास नहीं जुटने की भी अपील की. उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी एनसीपी कैडर और समर्थकों से ईडी कार्यालय परिसर के पास इकट्ठा न होने की अपील करता हूं. संविधान और संस्थाओं के सम्मान के लिए हमारी परंपरा को ध्यान में रखते हुए, मैं पुलिस और अन्य सरकारी एजेंसियों से आपके सहयोग का अनुरोध करता हूं.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था- हम दिल्ली के तख्त (सिंहासन) के सामने झुकना नहीं जानते

दो दिन पहले शरद पवार ने मीडिया से कहा था कि अगर उन्होंने मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, तो वो इसका स्वागत करते हैं. शरद पवार ने कहा, "मैं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर ज्यादातर मुंबई से बाहर रहूंगा. एजेंसी के अधिकारियों को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि मैं उपलब्ध नहीं हूं. मैं उनके पास जाऊंगा और उन्हें जो भी जानकारी चाहिए, वह उन्हें दूंगा."

महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा का अनुसरण करता है. हम दिल्ली के तख्त (सिंहासन) के सामने झुकना नहीं जानते.

Published: 27 Sep 2019,08:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT