advertisement
भारत(India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना(Covid19) के 179,723 नए केस आए हैं, जिसमें 46,569 लोगों की रिकवरी हुई और 146 लोगों की मौत की खबर है. देश में ओमिक्रॉन (Omicron) केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 4,033 हो गई है. महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 1,216 और 529 मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओमिक्रॉन के 4033 मरीजों में से 1552 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
ओमिक्रॉन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हम आपको बताते हैं आज दिनभर में कोरोना से जुड़े दस बड़े अपडेट.
आंध्र प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सोमवार को रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है और गत पांच दिनों में करीब चार हजार नए मामले आए हैं.
देश में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 1,216 मामले आए हैं. इसके बाद राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले आए.
बुल्ली बाई एप मामले में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी विशाल कुमार झा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसे बीएमसी द्वारा संचालित एक संगरोध केंद्र में भर्ती कराया गया है, उनके वकील ने पुष्टि की.
तमिलनाडु सरकार ने जल्लीकट्टू के आयोजनों के लिए गाइडलाइन जारी की. केवल 150 दर्शक या 50% बैठने की क्षमता दोनों में से जो भी कम हो उसकी अनुमति दी गई है. वैक्सीन की दोनों डोज़ का सर्टिफिकेट या आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है, जो कि 48 घंटे से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
दिल्ली स्वास्थ मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19166 नए मामले सामने आए है.वहीं, 14,076 लोग कोरोना से रिकवर हुए है. इसके साथ ही 17 मौत दर्ज की गई. दिल्ली में कुल एक्टिव केस की संख्या 65806 है,और कुल मौतों का आंकड़ा 25177 है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत हो गया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षणों के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मैं होम क्वारंटीन हूं. इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से केवल जयपुर से 2337 केस दर्ज किए गए. मौजूदा वक्त में प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 19467 है और कोरोना वायरस से एक व्यक्ति के मौत की भी खबर है.
सोमवार, 10 नवंबर को जारी किए गए डेटा के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 529 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि इस दौरान 305 लोग ओमिक्रॉन से रिकवर भी हुए हैं.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13648 नए मामले दर्ज किए गए है.तीसरे दिन मामलों में गिरावट दर्ज की है.सोमवार को पॉजिटिव रेट 23 फीसदी रही
एम्स के निदेशक रणदीप सिंह गुलेरिया ने आज से शुरू हुए सह-रुग्णता वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 'एहतियाती खुराक' ली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)