advertisement
महाराष्ट्र मे टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो चुका है. पुणे के वानवड़ी इलाके मे रहने वालीं 22 साल की पूजा ने 7 फरवरी को रात डेढ़ बजे अपने घर की पहली मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. जिसके बाद वानवड़ी पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है. लेकिन मामले ने तूल तब पकड़ा जब सोशल मीडिया पर पूजा से जुड़ीं करीब 11 ऑडियो क्लिप वायरल हो गईं.
इन ऑडियो क्लिप में महाराष्ट्र के शिवसेना कोटे से बने मंत्री और पूजा के एक रिश्तेदार के बीच कथित बातचीत सामने आई है. अब विपक्ष मे बैठी बीजेपी इस मुद्दे पर हमलावर हो चुकी है और मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है. जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले के जांच के आदेश देते हुए सरकार की बढ़ती मुश्किलों को कम करने की कोशिश की है.
पूजा महाराष्ट्र के बीड जिले की रहने वालीं थी. एक महीने पहले वो अपना करियर बनाने के लिए पुणे मे रहने आई थी. पूजा के साथ विलास चव्हाण और अरुण राठौड़ नाम के उसके रिश्तेदार भी रहते थे. बताया जा रहा है कि आत्महत्या के दौरान ये दोनों घर पर ही मौजूद थे. जिसमें से अरुण राठोड लगातार मंत्री से फोन पर संपर्क में था. लेकिन पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कराकर इस घटना को आत्महत्या करार दिया है. हालांकि बीजेपी की मांग है कि उन कथित वायरल ऑडियो क्लिप्स मे बंजारा भाषा में पूजा के बारे में बात कर रहे दो व्यक्तियों की जांच हो.
पूजा चव्हाण की आत्महत्या के बाद वायरल हुए ऑडियो क्लिप्स मे मंत्री और उनके कार्यकर्ता अरुण राठोड के बीच कथित बातचीत में पूजा के आत्महत्या करने की बात हो रही है. अरुण लगातार मंत्री को बता रहा है कि पूजा किसी की बात सुनने की स्थिति मे नहीं है. वो कई लड़कियों के लिए रोल मॉडल है. वो अगर ऐसा कोई कदम उठाती है तो बड़ा बवाल मच जाएगा. इसीलिए मंत्री खुद पूजा को समझाएं कि वो ये बात अपने दिमाग से निकाल दे. लेकिन मंत्री अरुण को बता रहा है की वो खुद उसे समझाएं या फिर पूजा को लेकर मुंबई आ जाए. वो सब कुछ संभाल लेंगे.
बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि, आत्महत्या के बाद स्थानीय पुलिस ने जिस तरह से जांच की उस पर शक होता है, साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुणे कमिश्नर से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
मामले को सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता देख प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं ने इस आत्महत्या मामले पर बोलना शुरू कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने सवाल उठाया कि पूजा का मोबाइल और लैपटॉप किसने और क्यूं गायब किया? क्यों पुलिस ने वो जांच के लिए हिरासत मे नहीं लिए? पूर्व बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने तो मंत्री संजय राठोड के पूजा के साथ फोटो दिखाते हुए मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की है.
बीजेपी की मांग को देखते हुए अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है. महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुणे डीजीपी को इस मामले की निष्पक्ष जांच करने को कहा है.
मंत्री संजय राठोड और पूजा चव्हाण के संबंधों की चर्चा पर खुद मंत्री को छोड़कर ठाकरे सरकार के अब तक सभी बड़े मंत्रियों ने बयान दिए हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि इससे पहले भी उनकी पार्टी के कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे पर बलात्कार के आरोप लगाए गए. लेकिन बाद में खुद आरोप लगाने वाली महिला ने शिकायत वापस ले ली. ऐसे में जांच पूरी होने दी जाए. तब तक मंत्रियों का नाम उछालकर बदनाम ना किया जाए. तो वही कांग्रेस के मंत्री बालासहेब थोराट ने जांच पूरी होने तक सभी को संयम बरतने ती नसीहत दी है.
पूजा के पिता ने रीजनल चैनल एबीपी माझा से बातचीत मे बताया कि उन्होंने बैंक से बड़ा कर्जा उठाया था. जिसे लेकर पूजा काफी चिंतित रहती थी. बैंक से आ रहे मैसेज और फोन कॉल्स के बारे में भी पूजा ने अपने पिता को बताया था. जिसके चलते इस मामले में और एक मोड़ आता हुआ नजर आ रहा है.
हालांकि पुलिस को बयान देने के बाद से पूजा के साथ रहने वाला उसका रिश्तेदार और मंत्री का कथित कार्यकर्ता दोनों गायब हैं. पुलिस के अनुसार दोनों से पूछताछ हो चुकी है. लेकिन उसके बाद से दोनों अपने घर नहीं लौटे हैं. जिस कमरे की बालकनी से कूदकर पूजा ने आत्महत्या की उस कमरे को भी ताला लगा दिया गया है.
लेकिन फिर भी सवाल खड़ा होता है कि अब तक मंत्री संजय राठोड खुद सामने आकर इन आरोपों का खंडन क्यों नहीं कर रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से राज्य का एक कैबिनेट मंत्री गायब कैसे रह सकता है? पिछली कैबिनेट की बैठक से भी संजय राठोड नदारद रहे. इन सारे सवालों के साथ अब बीजेपी ठाकरे सरकार पर जमकर हमलावर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)