advertisement
महाराष्ट्र सरकार ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के तहत आने वाले स्कूलों में एजुकेशन क्वालिटी सुधारने के लिए दिल्ली का स्कूल मॉडल अपनाने का फैसला किया है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने यह फैसला लिया है. इस फैसले के हिसाब से मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे शहरों में म्यूनिसपल कॉरपोशन के स्कूलों में दिल्ली का एजुकेशन मॉडल अपनाया जाएगा.
13 जनवरी को स्कूल शिक्षा की समीक्षा पर हुई बैठक में अजित पवार ने कहा, '
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, ''दिल्ली के लोगों को बधाई. आपका शिक्षा मॉडल हर जगह लागू किया जा रहा है.''
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''हर छात्र, भले ही उसके परिवार की आय और श्रेणी कुछ भी हो, उसे क्वालिटी एजुकेशन मिलनी चाहिए, सरकार इस एजेंडे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.''
पवार ने कहा, ''शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है...बच्चों की शिक्षा के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी. हालांकि, सरकार शिक्षा के लिए आवंटित फंड का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेगी.''
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, शुरुआत में मुंबई के सिविक स्कूलों में दिल्ली का मॉडल पायलट बेसिस पर लागू किया जाएगा. एक बार इसके सफल होने के बाद, इसे राज्यभर के सिविक स्कूलों में लागू किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)