Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आखिर केंद्र ने सुनी महाराष्ट्र की मांग,कोवैक्सीन उत्पादन की मंजूरी

आखिर केंद्र ने सुनी महाराष्ट्र की मांग,कोवैक्सीन उत्पादन की मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार लंबे समय से कोवैक्सीन उत्पादन के लिए इजाजत मांग रही थी. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी से उनके घर पर की मुलाकात
i
दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी से उनके घर पर की मुलाकात
(फाइल फोटो: ट्विटर/@PMOIndia)

advertisement

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है. दरअसल, केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार की स्वामित्व वाली हैफकिन इंस्टीट्यूट (Haffkine Institute) को कोवैक्सिन उत्पादन के लिए मंजूरी दे दी है.

महाराष्ट्र सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल इस बात की जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है,

“भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का उत्पादन करने के लिए हैफकिन इंस्टीट्यूट को मंजूरी दी है. सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने अनुरोध को स्वीकार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं. 

फिलहाल कोवैक्सीन का निर्माण हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा किया जा रहा है.

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि कोरोना महामारी को प्राकृतिक आपदा के रूप में माना जाए और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत प्रभावित लोगों की आर्थिक मदद की जाए. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को राज्य में लागू कर ऑक्सीजन को एयरलिफ्ट कर भेजा जाए और रैपिड एक्शन में प्रदेश में मेडिकल विभाग काम करे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि महाराष्ट्र में गुरूवार को 60 हजार से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल 61,695 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. और 24 घंटे में 349 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं 53,335 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.

महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 59,153 हो गई है. वहीं फिलहाल एक्टिव मरीजों संख्या 6,20,060 है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए फिलहाल महाराष्ट्र में ‘मिनी लॉकडाउन’ लगा हुआ है. महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां 14 अप्रैल की रात 8 बजे से लागू हो हैं, जो 1 मई की सुबह 7 बजे तक लागू रहेंगी. साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की घोषणा करते हुए 5476 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Apr 2021,10:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT