Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गडकरी के गढ़ नागपुर में BJP को झटका, जिला परिषद चुनाव में बड़ी हार

गडकरी के गढ़ नागपुर में BJP को झटका, जिला परिषद चुनाव में बड़ी हार

कांग्रेस 30 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
i
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

बीजेपी नागपुर जिला परिषद का चुनाव हार गई है. खास बात ये है कि पार्टी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पैतृक गांव में भी जीत नहीं पाई है. कांग्रेस 30 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

नागपुर की 58 जिला परिषद सीटों में से बीजेपी 15, एनसीपी 10 और शिवसेना 10 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है. नागपुर जिला परिषद के चुनाव में इस बार शिवसेना और बीजेपी अलग-अलग और कांग्रेस-एनसीपी मिलकर चुनाव लड़े थे.

हालांकि धुले जिला परिषद का चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. यहां बीजेपी ने 56 में 39 सीटें जीतीं. नंदुरबार में बीजेपी और कांग्रेस ने 23-23 बराबर सीटे जीती. पालघर में शिवसेना को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली. अकोला में 23 सीटों के साथ VBA सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. वाशिम जिला परिषद चुनाव में एनसीपी को 12 और बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना को क्रमश: 7, 9, 6 सीटे जीतीं.

बता दें, 7 जनवरी को नागपुर में जिला पंचायत चुनावों के दौरान 67% वोटिंग हुई थी. कुल 14,19,708 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमार किया. इनमें 7,36,643 पुरुष, 6,83,054 महिला वोटर्स और 11 अन्य शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jan 2020,06:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT