Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mahashivratri Photos: उज्जैन से काठमांडू तक ऐसे मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

Mahashivratri Photos: उज्जैन से काठमांडू तक ऐसे मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

Mahashivratri 2023: महा शिवरात्रि के अवसर पर महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया गया.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mahashivratri: जम्मू में महाशिवरात्रि. तस्वीर के बारे में विस्तार से नीचे पढ़ें</p></div>
i

Mahashivratri: जम्मू में महाशिवरात्रि. तस्वीर के बारे में विस्तार से नीचे पढ़ें

(फोटोः पीटीआई)

advertisement

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) शनिवार को धूमधाम से मनाई गई. काशी, महाकाल, हरिद्वार, ओंकारेश्वर, सोमनाथ से लेकर काठमांडू तक सभी ज्योतिर्लिंगों और छोटे- बड़े शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा...हर ओर बम-बम भोले...हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई पड़ी. भक्तों ने अपने भोलेनाथ का अभिषेक किया. आइये तस्वीरों के जरिए देखते हैं कैसे मनाया गया देश में महाशिवरात्रि का पर्व.

अमृतसर में कलाकारों को भगवान शिव और माता पार्वती के रूप में सजा कर शिव यात्रा निकाली गई. भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए श्रद्धालु इस तरह के आयोजन करते हैं.

(फोटोः पीटीआई)

पटना के एक मंदिर में 'महा शिवरात्रि' के अवसर पर भगवान शिव के अंश 'नंदी' के कान में एक भक्त अपनी मनोकामना कहते हुए. इस मौके पर भगवान शिव के वाहन नंदी की पूजा का भी विशेष महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव ज्यादातर ध्यान मुद्र में रहते हैं, ऐसे में भक्त अपनी मनोकामनाएं नंदी के कानों में बोलते हैं जो सीधे शिवजी तक पहुंच जाती हैं.

(फोटोः पीटीआई)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु के प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान राष्ट्रपति को पूर्णकुंभम दिया गया गया.

(फोटोःपीटीआई)

लखनऊ में महाशिवरात्रि के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शिव भगवान की बारात निकाली गई. 

(फोटोः पीटीआई)

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में 'रुद्राभिषेक' करते हुए.

(फोटोः पीटीआई)

महाशिवरात्रि पर जम्मू के आप शंभू मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस अवसर पर भक्तों ने शिवलिंग परजलाभिषेक, बेलपत्र, नारियल, धतूरा आदि अर्पित किया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि पर ये चीजें अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. 

(फोटोः पीटीआई)

भोपाल में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. इसमें शामिल झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं. शिव-पार्वती की वेशभूषा में सजे कलाकारों की भावभंगिमा और नृत्य ने माहौल को भक्तिमय बना दिया.

(फोटोः पीटीआई)

नेपाल के काठमांडू में महाशिवरात्रि के अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए कतार में लगे श्रद्धालु.

(फोटोः पीटीआई)

मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा महाकाल की भांग, चंदन की लेप से अद्भुत श्रृंगार किया गया.

(फोटोः ट्विटर)

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा की नगरी देवघर, झारखंड के मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा.

(फोटोः ट्विटर)

जम्मू में महाशिवरात्रि के अवसर पर धर्मसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं भगवान शिव और मां पार्वती के वेश में प्रस्तुति भी दी.

(फोटोः पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह बाबा महाकाल का दूल्हे के रूप में श्रृंगार किया गया है. श्रृंगार के दौरान उन्हें गुलाबी रंग का सेहरा भी बांधा गया.

(फोटोः ट्विटर/ujjain)

महाशिवरात्रि के अवसर पर झारखंड महादेव मंदिर, जयपुर में पूजा अर्चना करने के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु.

(फोटोः पीटीआई)

महाशिवरात्रि के अवसर पर अमृतसर में भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु.

(फोटोः पीटीआई)

मुरादाबाद में महा शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.

(फोटोः पीटीआई)

गुरुग्राम में शिव भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए.

कानपुर में महा शिवरात्रि के अवसर पर आनंदेश्वर मंदिर में मत्था टेकने के लिए कतार में लगे श्रद्धालु.

(फोटोः पीटीआई)

काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए गंगा द्वार पर लगी भक्तों की कतार.

(फोटोः ट्विटर/ Abhishek tripathi)

महाशिवरात्रि के अवसर पर डिब्रूगढ़ में भगवान शिव के मंदिर में दीपक जलाते श्रद्धालु.

(फोटोः पीटीआई)

महाशिवरात्रि के मौके पर बेंगलुरु में भी भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.

(फोटोः पीटीआई)

शिवरात्रि पर श्रीनगर में शंकराचार्य मंदिर में पूजा करते लोग.

(फोटोः पीटीआई)

महाशिवरात्रि के खास मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती

(फोटोः ट्विटर/shri kashi vishwanath temple trust)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT