advertisement
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. देश बापू की सीख और आदर्शों को याद कर रहा है. राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के खास मौके पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित और भी कई नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी आज शाम अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे. वहां उन्होंने देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया. उन्होंने कहा कि 60 महीनों में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय मुहैया करवाना, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करना, पूरी दुनिया इससे हैरान है.
पीएम मोदी ने कहा, "स्वच्छता, पर्यावरण और जानवरों का संरक्षण, ये सभी चीजें गांधीजी को प्रिय थीं. प्लास्टिक उन सभी के लिए एक बड़ा खतरा है. इसलिए, हमें साल 2022 तक देश से 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य हासिल करना होगा.
'स्वच्छ भारत मिशन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पूरी दुनिया हमें सराह रही है और पुरस्कृत कर रही है. 60 महीनों में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय मुहैया करवाना, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करना, पूरी दुनिया इससे हैरान है.
अहमदाबाद में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज ग्रामीण भारत और उसके गांवों ने खुद को 'खुले में शौच मुक्त' घोषित किया है.
अहमदाबाद में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "पूरी दुनिया बापू की जयंती मना रही है. कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एक डाक टिकट जारी किया था, अब स्मारक टिकट और सिक्के भी यहां जारी किए गए हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम के लिए पहुंचे. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद हैं.
अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को संयुक्त राष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया है. दुनिया की किसी भी समस्या को देखें, महात्मा गांधी की शिक्षाएं उन चुनौतियों का समाधान पेश करती हैं."
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. वे साबरमती आश्रम जाएंगे. गांधी जी की याद में साल 2014 में 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत करने वाले मोदी वहां स्वच्छता के लिए आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए उत्तर प्रदेश विधायिका का 36 घंटे का विशेष सत्र बुधवार को शुरू हुआ. विपक्ष ने ये कहते हुए सत्र का बहिष्कार किया कि यह केवल राष्ट्रपिता का 'अपमान' ही नहीं है, बल्कि सदन की एक 'अवमानना' भी है.
गांधीजी को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, " गांधीजी का नाम लेकर भारत को उन्ही के रास्ते से हटकर अपनी दिशा में ले जाने की कोशिश करने वाले पहले भी कम नहीं थे. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में तो वो साम-दाम-दंड-भेद का खुला कारोबार करके वे अपने आप को बहुत ताकतवर समझते हैं. भारत और गांधीजी एक दूसरे के पर्याय हैं, ये अलग बात है कि आजकल कुछ लोगों ने इसे उल्टा करने की जिद पकड़ ली है. वो चाहते हैं कि गांधीजी नहीं बल्कि आरएसएस भारत का प्रतीक बन जाए."
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में पार्टी की पदयात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा, ''एक तो महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, दूसरा जब ये लड़ती हैं, संघर्ष करती हैं तो इनकी आवाज को दबाया जाता है. इसके खिलाफ हम जरूर संघर्ष करेंगे.''
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ''जो असत्य पर आधारित राजनीति कर रहे हैं, वो कैसे समझेंगे कि गांधी जी सत्य के पुजारी थे. जिन्हें सत्ता के लिए सबकुछ करना पसंद है, वो कैसे समझेंगे कि गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 4-5 साल में भारत की जो हालत हो गई है, मुझे लगता है कि उसे देखकर गांधी जी की आत्मा भी दुखी होती होगी.
संसद में आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने आज संसद में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.
दिल्ली में 'गांधी संकल्प यात्रा' के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''गांधी जी के सत्याग्रह मूवमेंट ने अंग्रेजों को उनके घुटनों पर ला दिया था. उन्होंने दुनिया को सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाया.''
दिल्ली: एयर इंडिया ने एयरबस A320 एयरक्राफ्ट की टेल पर महात्मा गांधी के पोट्रेट को पेंट कर बापू को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गांधी जयंती के मौके पर 'फिट इंडिया प्लॉग रन' को झंडी दिखाई. इस दौरान पहलवान बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे. बता दें कि प्लॉग रन में जॉगिंग करते-करते आसपास पड़ा कचरा उठाया जाता है.
कर्नाटक: पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी, जवागल श्रीनाथ और सैयद किरमानी ने गांधी जयंती के मौके पर 'वाइल्ड लाइफ वीक' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
ये भी देखें: साबरमती के संत, तेरा कर दिया क्या हाल
दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)