CAA-NRC प्रदर्शन की 5 फोटो और महात्मा गांधी के 5 सबक

क्या हम मौजूदा हालात के बीच महात्मा गांधी का स्वागत करना चाहेंगे?

आकिब रजा खान
भारत
Updated:
मौजूदा हालात के बीच बापू की सीख को अमल में लाने की जरूरत
i
मौजूदा हालात के बीच बापू की सीख को अमल में लाने की जरूरत
(फोटो: अमन वर्मा/क्विंट) 

advertisement

महात्मा गांधी अगर इस वक्त देश की सड़कों पर निकलते तो क्या देखते? वह एक ऐसे कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन देखते, जिस पर धार्मिक आधार पर भेदभाव करने के आरोप लग रहे हैं. इन विरोध-प्रदर्शनों के बीच पैदा हुई हिंसा भी उनको दिखती.

क्या हम ऐसे हालात में महात्मा गांधी का स्वागत करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब के लिए हमें बापू की सीख और सिद्धांतों को एक बार फिर याद करने की जरूरत है.

पढ़िए, इंसाफ, बराबरी, मानवता, अहिंसा और एकता को लेकर बापू ने क्या कहा था

(फोटो: अमन वर्मा/क्विंट) 
(फोटो: अमन वर्मा/क्विंट) 
(फोटो: अमन वर्मा/क्विंट) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: अमन वर्मा/क्विंट) 
(फोटो: अमन वर्मा/क्विंट) 

मौजूदा हालात के बीच सामाजिक बराबरी, न्याय, आजादी, एकता और मानवता को लेकर गांधीवादी सीख पर आधारित भारत के विचार को मजबूती देने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Dec 2019,11:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT