Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुजुर्गों के आश्रम में रह रहे हैं महात्मा गांधी के पोते कनुभाई

बुजुर्गों के आश्रम में रह रहे हैं महात्मा गांधी के पोते कनुभाई

कनुभाई रामदास गांधी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ में काम कर चुके हैं.

शलाका शिंदे
भारत
Updated:
महात्मा गांधी की लाठी को लेकर दौड़ते हुए कनुभाई गांधी (फोटो साभार: <i><a href="http://www.universityexpress.co.in/delhiuniversity/2015/10/5-lesser-known-facts-mahatma-gandhi/">University Express</a></i>)
i
महात्मा गांधी की लाठी को लेकर दौड़ते हुए कनुभाई गांधी (फोटो साभार: University Express)
null

advertisement

बीती 8 मई से महात्मा गांधी के पोते कनुभाई रामदास गांधी और उनकी पत्नी डॉक्टर शिवा लक्ष्मी गांधी दिल्ली के बाहरी इलाके में एक आश्रम में रह रहे हैं.

The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक, 83 वर्षीय कनुभाई रामदास गांधी महात्मा गांधी के तीसरे बेटे के पुत्र हैं. वे अपनी पत्नी के साथ गुरु विश्राम वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं, जिसमें 123 अन्य लोग भी रहते हैं.

महात्मा गांधी के परिवारवालों ने कनुभाई गांधी के वृद्धाश्रम पहुंचने से जुड़े कारणों का खुलासा करने से मना कर दिया है.

हालांकि कनुभाई ने वृद्धाश्रम चलाने वाले डॉक्टर जीपी भगत को उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद दिया है.

हम बेघर नहीं हैं. हमें बस कुछ समझ नहीं आ रहा है. हमारे हाथ खाली नहीं हैं. हमें पैसे नहीं चाहिए. हमें बस लोगों की दुआओं की जरूरत है, क्योंकि अगर हम अमेरिका में होते, तो हम बड़ी आसानी से अपने आपको यहां से बाहर निकाल सकते थे. लेकिन यहां के बारे में हमें कुछ भी मालूम नहीं है.&nbsp;
<b>कनुभाई रामदास गांधी</b>

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ में काम कर चुके कनुभाई रामदास गांधी ने एमआईटी से पढ़ाई की है. वे अपनी पत्नी के साथ हैंपटन, वर्जीनिया में रह रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 May 2016,07:32 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT