advertisement
वैज्ञानिक और कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ सदस्य महावीर नरवाल का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से निधन हो गया है. उनकी बेटी नताशा नरवाल एक्टिविस्ट हैं जो दिल्ली दंगों में षड्यंत्र करने के आरोप में अभी भी जेल में बंद हैं. महावीर नरवाल के निधन पर सोशल मीडिया पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 'महावीर नरवाल जेल में बंद अपनी बेटी से बात तक नहीं कर पाए. उनका बेटा आकाश जो खुद भी कोरोना पॉजिटिव था अपने पिता के साथ रोहतक में था.'
महावीर नरवाल के निधन पर लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.
वामपंथी एक्टिविस्ट और सिविल सोसायटी ने पिछले दिनों मांग की थी कि कोरोना वायरस केस में तेजी से इजाफा हो रहा है ऐसे में राजनीतिक कैदियों को जेल से रिहा कर देना चाहिए.
सीपीआई-एम की पोलित ब्यूरो सदस्य बृन्दा करात ने कहा- 'मैं नताशा और उनके भाई आकाश के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं. सिस्टम ने एक बेटी को अन्यायपूर्ण तरीके से जेल में डाला हुआ है जो अपने पिता के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सकी.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)