Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्टेज पर अचानक हुई व्यक्ति की मौत, अनजान लोग परफॉर्मेंस समझ बजा रहे थे तालियां

स्टेज पर अचानक हुई व्यक्ति की मौत, अनजान लोग परफॉर्मेंस समझ बजा रहे थे तालियां

Mainpuri: इलाके में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है, रोजाना शाम को नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Uttar Pradesh: मैनपुरी में DJ पर डांस कर रहा था शख्स, अचानक गिरा- मौत</p></div>
i

Uttar Pradesh: मैनपुरी में DJ पर डांस कर रहा था शख्स, अचानक गिरा- मौत

(फोटो- क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर के नटराज होटल वाली गली में शनिवार, 3 सितंबर की शाम भजन संध्या में रामभजन की धुन पर रवि नाम का एक शख्स हनुमान बनकर नाच रहा था. इसी दौरान वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई. वहां पर उपस्थित लोग इसे लीला मंचन समझ रहे थे, लेकिन जब युवक काफी देर तक स्टेज से नहीं उठा तो वहां मौजूद लोग उसे उठाने लगे.

बता दें कि मैनपुरी की नटराज होटल वाली गली में आसपास के लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की. यहां रोजाना शाम को भजन और नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

डांस करते-करते अचानक गिर जाने के बाद आनन-फानन में रवि को जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस युवक की मौत के बाद जहां हर कोई हैरान है, वहीं युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह डांस करते हुए मौत की 24 घंटे में दूसरी घटना है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक होटल में डांस करते- करते गिर कर एक युवक की मौत हो गयी थी. उसको भी देख कर लग रहा था, ये व्यक्ति भी अभिनय कर रहा है लेकिन जब उसे आवाज दी गयी तो वह नही उठा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके बाद लोग पास में गये तो वह कुछ बोल नही रहा था और हॉस्पिटल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस युवक का नाम प्रभात कुमार (45) था, वह आईवीआरआई में अनुवांशिकी विभाग में तकनीकी सहायक था. वह जन्मदिन पार्टी में शामिल हुआ और पार्टी में डांस कर रहा था.

इसी साल मई महीने के दौरान मध्य प्रदेश में एक 18 साल का युवक डीजे पर डांस करते हुए अचानक गिर गया था. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. वह अम्बोदिया गांव का रहने वाला विक्रम था, जो अपने दोस्त की शादी में उज्जैन आया था. वह बारात में डीजे पर डांस कर रहा था, इसी दौरान उसने पानी पिया और वह फिर से नाचने लगा, लेकिन कुछ देर बाद वह अचानक से गिर पड़ा और फिर उठ नहीं सका.

इस युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम हार्ट में क्लॉट मिला था. डॉक्टर ने कहा था कि संभवतः युवक की मौत डीजे की तेज आवाज से हुई है. ज्यादा आवाज की वजह से शरीर एबनॉर्मल हो जाता है, जिसका बुरा असर पड़ता है. इसलिए ज्यादा तेज आवाज से बचना चाहिए. इधर देखने में आ रहा है कि कोरोना के बाद युवाओं में हार्ट अटैक जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

(इनपुट-शुभम श्रीवास्तव)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT