Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोलकाता पुल हादसा: दो की मौत,सरकार ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

कोलकाता पुल हादसा: दो की मौत,सरकार ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

चलते हुए फ्लाईओवर पर हुआ बड़ा हादसा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पुल हादसे की खबर है. यहां भारी बारिश के बीच माजेरहाट पुल भरभराकर गिर गया. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. राज्य सरकार ने घायलों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुल हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. उधर, बीजेपी ने हादसे के पीछे राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

  • कोलकाता में बड़ा हादसा, माझेरहाट में पुल का एक हिस्सा गिरा
  • यह पुल करीब 40 साल पुराना था
  • पुल के नीचे से रेलवे लाइन गुजरती है
  • पुल गिरने की वजह से रेलवे ट्रैक बाधित
  • हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल
  • सीएम ममता बनर्जी ने हादसे की जांच का आदेश दिया

हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी

कोलकाता में मंगलवार को 40 साल पुराने पुल का एक हिस्सा ढहने के बाद बुधवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राहत कार्य का जायजा लेने पहुंची. वहां उन्होंने मीडिया को बताया, इस हादसे में एक और शख्स की मौत हो गई है और अब मरने वालों की संख्या दो हो गई है.

ममता ने कहा, “पैसा और नौकरी मारे गए लोगों की कमी पूरी नहीं कर सकता. लेकिन फिर भी हम इनके परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान करते हैं.”

ममता ने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल में और भी कई फ्लाईओवर हैं, जिनकी हालत खराब है. सरकार उन फ्लाईओवर का रिकॉर्ड मंगवाएगी और उन पर जरूरी स्टेप लिए जाएंगे.

40 साल पुराने माझेरहाट पुल गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है, आज सुबह भी राहत का काम जारी है.

हादसे में 19 लोग घायलः सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, ‘हादसे में 19 लोगों को चोट लगी है, उन सभी की हालत ठीक है. फिलहाल, हमारे पास एक व्यक्ति की मौत की खबर है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जहां पुल गिरा है, वहां एक झोपड़ी थी. उस स्थान पर 3 या 4 मौतों की संभावना हो सकती है.’

बाबुल सुप्रियो बोले- माजेरहाट हादसे में मृतकों की असल संख्या छिपा रहीं ममता

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता बनर्जी पर माजेरहाट पुल हादसे में मारे गए लोगों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया है. बाबुल सुप्रिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है. इससे भी ज्यादा दुखद ये है कि कई जगहों से चार-पांच लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है, लेकिन सीएम कह रही हैं, कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.’

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम ममता बनर्जी से ली हालातों की जानकारी

कोलकाता में माजेरहाट पुल हादसे के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें हालातों की जानकारी दी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बनर्जी को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

बचाव कार्य में मदद के लिए पहुंचे सुरक्षाबल के जवान

पीडब्ल्यूडी और रेलवे की थी पुल के रखरखाव की जिम्मेदारीः राज्यपाल

पुल हादसे पर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने भी दुख जताया है. त्रिपाठी ने कहा, ‘पुल के रख रखाव की जरूरत थी. कुछ समय पहले यहां पर एक गड्ढे की रिपोर्ट थी, मुझे नहीं पता कि पीडब्ल्यूडी ने इस पर संज्ञान लिया या नहीं. इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और रेलवे प्रशासन की थी. मामले की जांच किए जाने की जरूरत है.’

पीएम मोदी ने कोलकाता पुल हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता पुल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कोलकाता पुल हादसा दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

मलबे में मजदूरों के दबे होने की आशंका

दुर्घटनाग्रस्त पुल के मलबे में कई मजदूरों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, इस पुल के नीचे कुछ मजदूर आशियाना बनाकर रह रहे थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है, कि मलबे में मजदूर दबे हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी का आरोप, 'पुल हादसे के लिए सरकार और सीएम जिम्मेदार'

पुल हादसे को लेकर विपक्षी दल बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. रॉय ने कहा, ‘पुल हादसे के लिए राज्य सरकार और सीएम जिम्मेदार हैं. वे कह रहे हैं कि शहर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, लेकिन पुरानी इमारतों की मरम्मत कराने का उनको ख्याल नहीं है. राज्य सरकार को इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’

Kolkata Bridge Collapses | फिलहाल हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, “ये ब्रिज 40 साल पुराना है. फिलहाल अभी किसी की जान जाने की खबर नहीं है. लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है.”

फिरहाद हाकिम ने बताया कि अब तक छह लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Kolkata Bridge Collapses | 'धमाके के साथ गिरा ब्रिज'

Kolkata Bridge Collapses | ममता बनर्जी ने दिया जांच का आदेश

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. हमारा फोकस अभी बचाव और राहत अभियान पर है.”

Kolkata Bridge Collapses | ममता बनर्जी ने हादसे पर जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, “हमें हादसे पर दुख है. बचाव टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है. रेस्क्यू टीम से हम लगातार अपडेट ले रहे हैं.”

ममता बनर्जी अभी दार्जिलिंग में हैं. उन्होंने कहा, ‘जितनी जल्दी हो सके हम वापस कोलकाता पहुंचना चाहते हैं. लेकिन यहां शाम में कोई फ्लाइट नहीं है, इसलिए हम ऐसा करने में असमर्थ हैं.’

तस्वीरों में: कई गाड़ियां मलबे में दबी

Kolkata Bridge Collapse Live: हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माजेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर जाने से हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की आशंका है.

Majerhat Bridge Collapse Live: बचाव कार्य शुरू

बचाव दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है.

माजेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा

कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. साउथ कोलकाता में माजेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया. फ्लाईओवर के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Sep 2018,05:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT