Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जबलपुरः ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

जबलपुरः ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

आग भड़कने के बाद दो दर्जन से ज्यादा विस्फोट, आधा दर्जन कर्मचारी झुलसे 

अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से उठती आग की लपटें (फोटोः PTI)
i
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से उठती आग की लपटें (फोटोः PTI)
null

advertisement

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इस दुर्घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि फैक्ट्री में मौजूद करीब आधा दर्जन लोग आग की चपेट में आने के चलते झुलस गए.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में शनिवार शाम अचानक आग लग गई थी. धी-धीरे आग फैक्ट्री के एफ सेक्शन में पहुंच गई, जहां गोला-बारूद रखा गया था. थोड़ी ही देर में आग भीषण हो गई, जिसके बाद एक के बाद एक दो दर्जन से ज्यादा विस्फोट हुए. इस ऑर्डनेंस फैक्ट्री में सेना के लिए गोला-बारूद बनाए जाते हैं.

फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए सेना को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग बुझाने में 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां लगाईं गईं थी. बताया जा रहा है कि एफ सेक्शन में बनी दो फैक्ट्रियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं.

एहितयात के तौर पर फैक्ट्री के आसपास का इलाका खाली करा लिया गया है. बताया जा रहा है कि जिस सेक्शन में आग लगी थी, वहां भारी मात्रा में गोला बारूद मौजूद था.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में लगी आग की लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. जबलपुर के खमरिया इलाके में बनी ये ऑर्डनेंस फैक्ट्री करीब आठ सौ एकड़ के एरिया में फैली हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Mar 2017,08:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT