Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘ह्यूमन शील्ड’ से चर्चा में आए मेजर गोगोई पहले हिरासत में,फिर छूटे

‘ह्यूमन शील्ड’ से चर्चा में आए मेजर गोगोई पहले हिरासत में,फिर छूटे

‘ह्यूमन शील्ड’ का इस्तेमाल कर सुर्खियों में आने वाले मेजर नितिन लितुल गोगोई नए विवाद में घिर गए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मेजर नितिन लितुल गोगोई
i
मेजर नितिन लितुल गोगोई
(फाइल फोटो: ANI)

advertisement

कश्मीर में पथराव कर रही भीड़ के हमले से बचने के लिए 'ह्यूमन शील्ड' का इस्तेमाल कर सुर्खियों में आने वाले मेजर नितिन लितुल गोगोई नए विवाद में घिर गए हैं. कश्मीर के ही एक होटल में उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. हालांकि, कुछ देर बाद मेजर गोगोई को रिहा कर दिया गया.

मेजर गोगई 18 साल की एक युवती के साथ होटल में घुसना चाहते थे. होटल स्टाफ ने युवती के साथ घुसने की अनुमति नहीं दी. इस पर वहां झगड़ा हो गया. होटल में आज हुई घटना के संबंध में जम्मू कश्मीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोगोई ने पुलिस से कहा कि वो एक ‘‘ सोर्स मीटिंग '' के लिए होटल आए थे. अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार सुबह हुई जब मेजर गोगोई अपने ड्राइवर और युवती के साथ कश्मीर के डलगेट के होटल पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर बताया कि लीतुल गोगोई के नाम पर होटल में दो अतिथियों के एक रात के प्रवास के लिए ऑनलाइन बुकिंग हुई थी.

मेजर गोगोई को होटल में नहीं मिली थी एंट्री

दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने वाली पुलिस के अनुसार मेजर गोगोई से होटल स्टाफ ने कहा कि वो युवती के साथ कमरे में एंट्री नहीं कर सकते. इस पर स्टाफ और गोगोई के ड्राइवर के बीच विवाद हो गया. होटल के दूसरे कर्मचारियों ने तत्काल मेजर और उनके चालक को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) ने घटना की जांच का आदेश दिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज और मेजर का होटल रिजर्वेशन फॉर्म मांगा है

सेना को भी जानकारी दी गई है

अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर आधारित कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट को भी हालात से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि हालांकि, पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. बयान मांगे जाने पर दिल्ली में सेना के सूत्रों ने बताया कि पुलिस जांच पूरी हो जाने और सबकुछ साफ हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि मेजर गोगोई की सैन्य यूनिट की एक टीम सेना पुलिस के साथ पहुंची. स्थानीय पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद गोगोई को उन्हें सौंप दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेजर ने सोर्स मीटिंग का दावा किया

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेजर ने दावा किया कि यह एक ‘ सोर्स मीटिंग ' थी. वहीं, ‘‘ रोती युवती'' ने पुलिस से कहा कि वो मेजर गोगोई के ड्राइवर को जानती थी और उसके साथ श्रीनगर आई थी. इससे पहले पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि होटल ग्रांड ममता से झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और सेना के मेजर सहित सभी लोगों को थाने ले आई. प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ बाद में ये पता चला कि युवती सेना के एक अधिकारी से मिलने आई थी. बयान दर्ज करने के बाद अधिकारी को उनकी यूनिट को सौंप दिया गया. मामले की जांच के लिए महिला का बयान भी दर्ज किया जा रहा है. ''

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2018,07:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT