Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगस्ता वेस्टलैंड पर मेरा खुलासा भारतीय राजनीति बदल देगा: स्वामी

अगस्ता वेस्टलैंड पर मेरा खुलासा भारतीय राजनीति बदल देगा: स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस जारी किया. 

द क्विंट
भारत
Updated:
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फोटो: Reuters)
i
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फोटो: Reuters)
null

advertisement

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज शुक्रवार को एक ट्वीट करके अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर सनसनीखेज खुलासा करने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वे अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर जल्द ही एक ऐसा खुलासा करेंगे जिससे 2017 में भारतीय राजनीति बदल जाएगी.

इसके साथ ही स्वामी ने आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार का नोटिस दिया है.

स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को विशेषाधिकार नोटिस इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने झूठ बोला था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को प्रतिबंधित किया था.

गुलाम नबी आजाद के खिलाफ नियम 187 के तहत विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव किया गया है. क्योंकि उन्होंने राज्यसभा में झूठ बोला है कि यूपीए सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया था. लेकिन, ब्लैकलिस्टिंग नहीं की गई थी. यह भी गलत है कि हमने ब्लैकलिस्टिंग को हटा दिया. हमने यह आदेश जारी किए कि जब तक अदालत का फैसला नहीं आता तब तक रक्षा मंत्रालय कोई नई खरीद नहीं करे.
<b>सुब्रमण्यम स्वामी, </b><b>बीजेपी नेता</b>

राज्यसभा के उपसभापति पी. जे. कूरियन ने कहा कि विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर सभापति हामिद अंसारी फैसला करेंगे.

स्वामी ने कांग्रेस पर बोला हमला

राज्यसभा में आते ही स्वामी ने हेलीकॉप्टर सौदे या ‘अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले’ को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल दिया. बुधवार को उन्होंने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाए थे, जिसे बाद में सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया.

स्वामी ने इसे कार्यवाही से निकालने का विरोध किया. उन्होंने ट्वीट में कहा कि उन्होंने राज्यसभा में उपसभापति द्वारा उनके बयान को कार्रवाई से बाहर निकालने के खिलाफ नोटिस दिया है. क्योंकि यह मनमाने ढंग से किया गया है और राज्यसभा के नियमों के खिलाफ है.

वहीं, एक दूसरे ट्वीट में स्वामी ने कहा कि हामिद अंसारी ने उन्हें भरोसा दिया है कि वे राज्य सभा में उनके बयानों को कार्यवाही से बाहर निकालने के मामले की सुनवाई करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Apr 2016,08:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT