advertisement
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज शुक्रवार को एक ट्वीट करके अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर सनसनीखेज खुलासा करने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वे अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर जल्द ही एक ऐसा खुलासा करेंगे जिससे 2017 में भारतीय राजनीति बदल जाएगी.
इसके साथ ही स्वामी ने आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार का नोटिस दिया है.
स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को विशेषाधिकार नोटिस इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने झूठ बोला था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को प्रतिबंधित किया था.
राज्यसभा के उपसभापति पी. जे. कूरियन ने कहा कि विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर सभापति हामिद अंसारी फैसला करेंगे.
राज्यसभा में आते ही स्वामी ने हेलीकॉप्टर सौदे या ‘अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले’ को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल दिया. बुधवार को उन्होंने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाए थे, जिसे बाद में सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया.
स्वामी ने इसे कार्यवाही से निकालने का विरोध किया. उन्होंने ट्वीट में कहा कि उन्होंने राज्यसभा में उपसभापति द्वारा उनके बयान को कार्रवाई से बाहर निकालने के खिलाफ नोटिस दिया है. क्योंकि यह मनमाने ढंग से किया गया है और राज्यसभा के नियमों के खिलाफ है.
वहीं, एक दूसरे ट्वीट में स्वामी ने कहा कि हामिद अंसारी ने उन्हें भरोसा दिया है कि वे राज्य सभा में उनके बयानों को कार्यवाही से बाहर निकालने के मामले की सुनवाई करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)