Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खड़गे ने राफेल की पूजा को कहा-तमाशा, निरुपम बोले- वो नास्तिक हैं

खड़गे ने राफेल की पूजा को कहा-तमाशा, निरुपम बोले- वो नास्तिक हैं

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भी बोफोर्स खरीदा था लेकिन ऐसा ‘तमाशा’ नहीं किया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मल्लिकार्जुन खड़गे ने फाइटर प्लेन राफेल की पूजा पर उठाए सवाल
i
मल्लिकार्जुन खड़गे ने फाइटर प्लेन राफेल की पूजा पर उठाए सवाल
(फोटो Altered by the quint hindi)

advertisement

कांग्रेस के बड़े नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सरकार ने फाइटर प्लेन राफेल की रिसीविंग को तमाशा बना दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से राफेल की पूजा की आलोचना करते हुए खड़गे ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार ने बोफोर्स खरीदा था तो इस तरह का दिखावा नहीं किया था. हालांकि कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि भारत में शस्त्र पूजा की पुरानी परंपरा है. दिक्कत यह है कि खड़गे नास्तिक हैं. पार्टी में उनकी तरह हर कोई नास्तिक नहीं हैं.

खड़गे ने कहा

इस तरह का ‘तमाशा’ करने की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस सरकार के वक्त भी बोफोर्स खरीदा गया था. लेकिन इस तरह का दिखावा करके उन्हें यहां कोई नहीं लाया था. 

‘राफेल प्लेन कितने कारगर हैं ये एयरफोर्स तय करेगी’

खड़गे ने राजनाथ सिंह की ओर से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग वहां जाकर दिखावा करते हैं. प्लेन की रिसीविंग से पहले इसमें उड़ान भरते हैं. राफेल की क्षमताओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि ये लड़ाकू विमान कितने कारगर होंगे ये तो एयर फोर्स के अफसर ही तय करेंगे. मंगलवार को आरबी-001 लिखा हुआ पहला राफेल लड़ाकू विमान को भारत को सौंप दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फ्रांस से पहले राफेल विमानों की डिलीवरी के बाद मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में मौजूद रहे और उन्होंने खुद इस लड़ाकू विमान को रिसीव किया. उन्होंने राफेल में उड़ान भरी. लेकिन उड़ान भरने से पहले राफेल की शस्त्र पूजा हुई. राजनाथ सिंह ने ऊँ (ओम) लिखकर, नारियल चढ़ाकर और पहियों के नीचे नींबू रखकर राफेल की पूजा की.

संयोग से इसी दिन भारतीय वायुसेना का स्थापना दिवस समारोह था. भारत और फ्रांस सरकार के बीच 36 विमानों की खरीद का समझौता 23 सितंबर 2016 को हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2019,04:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT