advertisement
जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है. अब कांग्रेस के सीनियर लीडर एन मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक चुनाव के बाद बीजेपी को पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं.
खड़गे का दावा है कि 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव का नतीजा बीजेपी को अपना तौर - तरीका बदलने का एक पाठ पढ़ाएगा. उनका मानना है कि इस चुनाव से भारतीय जनता पार्टी को संदेश मिलेगा कि आरएसएस की सलाह पर एनडीए की अगुवाई वाली पार्टियां जो भी कर रही हैं, लोग उसे स्वीकार नहीं करेंगे.
हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव में कांग्रेस का मुद्दा विकास के इर्द - गिर्द सिमटा हुआ है लेकिन यह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी के खिलाफ एक ‘वैचारिक लड़ाई' भी है जिसे लोगों का समर्थन मिल रहा है.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता खड़गे ने आरोप लगाया ,
खड़गे ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार को लोकतंत्र के लिए फायदा तक बता दिया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव ना केवल राज्य हित के लिए बल्कि राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में भी बहुत महत्वपूर्ण है. खड़गे ने बताया ,
कुछ ओपिनियन पोल में कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की बात हो रही है. ऐसे में खड़गे ने कहा कि इन सर्वे का अनुमान उनके संदर्भ के शर्तों और उनके अपने मानकों पर निर्भर करता है. खड़गे ने कहा कि कर्नाटक विकास, कानून और व्यवस्था, निवेश और रोजगार देने के मोर्चे पर आगे है और ऐसे में सत्तारूढ़ पाटी कांग्रेस चुनाव में भी आगे रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)