Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता ने आखिरी वक्त में रद्द किया अपना पहला चीन का दौरा, ये है वजह

ममता ने आखिरी वक्त में रद्द किया अपना पहला चीन का दौरा, ये है वजह

बनर्जी ने चीन सरकार से ‘उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों’ की पुष्टि नहीं करने पर वहां की अपनी यात्रा रद्द कर दी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
 ममता बनर्जी का जादू बरकरार
i
ममता बनर्जी का जादू बरकरार
(फोटोः PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है. बनर्जी ने चीन सरकार से ‘उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों' की पुष्टि नहीं करने पर वहां की अपनी यात्रा रद्द कर दी है. राज्य के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को चीन के लिए रवाना होना था. मित्रा ने बताया कि यात्रा रद्द करने के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव वीके गोखले को जानकारी दे दी गई है. सुषमा अभी विदेश में हैं.

ममता ने बताई ये वजह

ममता बनर्जी ने फेसबुक पर लिखी एक पोस्ट में कहा, ‘‘चीन में हमारे राजदूत ने बताया है कि इस कार्यक्रम के तहत उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हुई है. लिहाजा, कार्यक्रम के तहत शिष्टमंडल के साथ चीन की मेरी यात्रा का कोई उपयोग नहीं है. ''

उन्होंने लिखा, ‘‘ इस साल मार्च में विदेश मंत्री ने मुझसे सिफारिश की थी कि मैं चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के साथ भारत सरकार के आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत एक शिष्टमंडल का नेतृत्व करूं.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इस प्रस्ताव पर सहमत हो गईं. ‘‘ मैंने उनसे (सुषमा से) कहा कि ऐसे में जब इससे हमारे देश का हित जुड़ा है, मैं जून 2018 के आखिरी हफ्ते में किसी समय चीन की यात्रा करना चाहूंगी. ''

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और भारत कें चीन के राजदूत के बीच एक कार्यक्रम तय हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते कल तक सभी चीजें ठीक चल रही थीं, लेकिन उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हो पाई.

उन्होंने कहा कि चीन में हमारे राजदूत ने कार्यक्रम को सफल बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन भारतीय राजदूत ने उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों का चीन को जो प्रस्ताव दिया था ‘‘ आखिरी वक्त पर '' उसकी पुष्टि नहीं हो पाई. इसने हमें यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ मैं आगे आने वाले दिनों में भारत और चीन की दोस्ती में योगदान करना चाहती हूं. दोनों देशों के हित में है कि दोस्ती गहरी हो. ''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT