advertisement
पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में मार्च का नेतृत्व किया. बनर्जी ने एक बार फिर कहा है कि वो राज्य में नागरिकता कानून लागू नहीं होने देंगी. बनर्जी ने इसी बीच एक बड़ा बयान दिया है. ममता ने कहा कि राज्य में कानून लागू करने के लिए केंद्र सरकार को उनकी लाश से गुजरना होगा.
इससे पहले ममता ने कोलकाता में रैली का नेतृत्व करते हुए कहा कि वो अपना विरोध प्रदर्शन तब तक वापस नहीं लेंगी, जब तक NRC और नागरिकता कानून को वापस नहीं लिया जाता.
ममता बनर्जी की ये रैली कोलकाता के रेड रोड स्थित बीआर अंबेडकर की मूर्ति से शुरू होकर जोरासांको ठाकुरबाड़ी पर जाकर खत्म हुई. रैली में तृणमूल कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया. ममता जुलूस में आगे-आगे चल रही थीं, उनके पीछे बाकी लोग और धार्मिक नेता थे, जो सुरक्षा कर्मियों के घेरे में थे. बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक ‘शपथ’ पढ़ते हुए कहा, “हम बंगाल में एनआरसी और सीएए को कभी लागू करने नहीं देंगे.”
ममता ने कहा, "जब हमने NRC के खिलाफ आवाज उठाई थी तब हम अकेले थे. अब दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री भी बोल रहे हैं. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इसे लागू नहीं होने देंगे. बिहार के मुख्यमंत्री ने भी NRC का विरोध कि.या है. मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और केरल के मुख्यमंत्री भी ऐसा कह चुके हैं."
इस सबके बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने बनर्जी को 17 दिसंबर को मिलने बुलाया है. धनकड़ राज्य में कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री से जानकारी चाहते हैं.
बंगाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच खींचतान चल रही है. दोनों तरफ से आरोप लगते रहते हैं. ममता ने नागरिकता कानून का विरोध किया था और इसे राज्य में लागू करने से मना कर दिया था. इस पर राज्यपाल ने कहा था कि केंद्र का बनाया कानून लागू करना ही पड़ेगा.
पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन 16 दिसंबर को भी जारी है. राज्य के कई क्षेत्रों में सड़क और रेल मार्ग बाधित करने की खबरें हैं. पूर्वी मिदनापुर और मुर्शिदाबाद जिलों में सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने रास्ते बंद कर दिए हैं, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शनों की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं या देरी से चल रही हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सियालदह-डायमंड हार्बर और सियालदह-नमखाना सेक्टर में पटरियों को ब्लॉक कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)