advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 24 नवंबर, बुधवार को प्रधानंमत्री नरेंद मोदी से मुलाकात करेंगी. इस मुलाकात में वो बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने, त्रिपुरा हिंसा जैसे मुद्दे को उठाएंगी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल की सीएम ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा, '' मैं प्रधानमंत्री से बुधवार को मुलाकात करूंगी. इस मुलाकात में राज्य के विकास के विभिन्न मुद्दों के अलावा मैं बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने और त्रिपुरा में हिंसा के मामले को उठाऊंगी.''
ममता बनर्जी ने त्रिपुरा हिंसा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,''त्रिपुरा हिंसा के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी सांसदों से अब तक मुलाकात नहीं की है. त्रिपुरा में बिप्लब देब की सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन कर रही है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)