advertisement
देश में गौमांस और गौ रक्षा पर हो रही हिंसक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. नागपुर के भारसिंगी गांव में बुधवार को बीफ ले जाने के आरोप में भीड़ ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला समने आया है.
गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मारपीट के इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला तब का है जब युवक स्कूटी से मस्जिद के सामने से निकल रहा है तभी अचानक भीड़ ने युवक पर हमला बोल दिया. भीड़ का कहना था कि सलीम इस्माइल शाह नाम का यह शख्स अपनी स्कूटी की डिग्गी में बीफ रख कर ले जा रहा था.
पुलिस ने बरामद मांस को जांच के लिए भेज दिया है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें से गुरुवार सुबह चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ये सभी अरोपी स्थानीय विधायक से जुड़े बताए जा रहे हैं. हैरत की बात ये है कि जब इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो लोग उस शख्स को बचाने के बजाए उसका वीडियो बनाते रहे.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)